Arjun Bijlani ने खरीदी चमचमाती ब्रांड न्यू लग्जरी कार, कीमत सुन नहीं होगा कानों पर यकीन! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Arjun Bijlani ने खरीदी चमचमाती ब्रांड न्यू लग्जरी कार, कीमत सुन नहीं होगा कानों पर यकीन!

अब एक्टर अर्जुन बिजलानी एक और महंगी गाड़ी के मालिक बन गए हैं। हाल ही में एक्टर ने

टीवी स्टार अर्जुन बिजलानी की पॉपुलैरिटी हर गुज़रते दिन के साथ बढ़ती जा रही है। एक्टर को आपकने अबतक कई शोज में देखा होगा। क्या डेली सोप्स और क्या रियलिटी शो हर चीज़ में अर्जुन अपना लक आज़मा चुके हैं। इतना ही नहीं अर्जुन बिजलानी को होस्टिंग का भी मौका मिला है। वो जब भी माइक हाथ में लेते हैं तो फैंस उनकी वाहवाही करने से खुद को रोक नहीं पाते। ऐसे में अब छोटे पर्दे के सबसे महंगे स्टार्स की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। 
1689075087 327300576 1684624548712377 4248180967944009232 n
ऐसे में वो भी अपनी शान-ओ-शौकत वाली लाइफस्टाइल में कोई कमी नहीं छोड़ते। एक्टर के घर से लेकर उनकी गाड़ी तक सब शानदार है। वहीं, अब उनकी गाड़ी की कलेक्शन में एक और लग्जरी कार जुड़ गई है। जी हां, अब एक्टर अर्जुन बिजलानी एक और महंगी गाड़ी के मालिक बन गए हैं। आपको बात दें, हाल ही में एक्टर ने एक ब्रैंड न्यू लग्जरी कार खरीदी है। अब उनके कार कलेक्शन में एक मर्सिडीज बेंज जीएलएस भी शामिल है। 
1689075180 861085c2 0346 4c81 a6be 06f431e247e8 (1)
आपको बता दें, शोरूम से अपनी इस महंगी गाड़ी को पिक करते हुए अब अर्जुन बिजलानी का एक वीडियो भी सामने आया है। साथ ही इस गाड़ी के साथ उनके और उनके परिवार की कई फोटोज फिलहाल सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है।अर्जुन बिजलानी और उनकी फैमिली इस दौरान अपनी नई चमचमाती ब्लैक कार के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। ऑल व्हाइट लुक में एक्टर के चेहरे पर नई कार खरीदने की खुशी साफ नज़र आ रही है।

लेकिन क्या आपको पता है एक्टर की इस कार की कीमत क्या है। इस कार का प्राइस सुनकर शायद आपके भी होश उड़ जाए। आपको बता दें, अगर आप भी ये गाड़ी खरीदने का मन मना रहे हैं तो आपको अपनी जेब काफी ढीली करनी पड़ेगी। क्योंकि एक वेबसाइट के मुताबिक, मर्सिडीज बेंज जीएलएस की कीमत 1.29 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

1689075208 317650400 5604728196260982 9173917090394782777 n
आपको बता दें, अर्जुन बिजलानी टीवी के मशहूर एक्टर हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी 2004 में की थी। वो ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘मोहे रंग दे’ जैसे डेली सोप में काम कर चुके हैं। लेकिन उन्हें असली पहचान ‘मिले जब हम तुम’ से मिली थी। इसके बाद अर्जुन ने लगातार एक से बढ़कर एक शोज में काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।