बिग बॉस ब्रेकिंग : अरहान खान ने सिद्धार्थ को दी चेहरे पर एसिड फेंकने की धमकी, फैंस भड़के - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस ब्रेकिंग : अरहान खान ने सिद्धार्थ को दी चेहरे पर एसिड फेंकने की धमकी, फैंस भड़के

बिग बॉस का सीजन 13 आये दिन नए नए ट्विस्ट के साथ आगे बढ़ रहा है और हर

बिग बॉस का सीजन 13 आये दिन नए नए ट्विस्ट के साथ आगे बढ़ रहा है और हर दिन घर में कोई न कोई नया हंगामा खड़ा होता दिखाई देता है। कुछ दिन पहले ही बिग बॉस के के घर में सिद्धार्थ शुक्ला की वापसी हुई और घर के माहौल एक बार फिर गरमागरम दिखा। 
1577018918 ezgif.com webp to jpg (5)
बता दें सिद्धार्थ शुक्ला को बिमारी की वजह से घर से बाहर भेजा गया था और ठीक होने के बाद वो एक बार फिर घर में वापस लौट आये है।  घर में आने के बाद सिद्धार्थ के तेवर कुछ बदले बदले थे और वो काफी हलके फुल्के अंदाज में घर वालों से पेश आ रहे थे। 
1577018926 ezgif.com webp to jpg (6)
फैंस और दर्शकों को लग रहा था कि शायद सिद्धार्थ अब इसी चुलबुलेपन के साथ घर में रहने वाले है पर उनका ये मस्ती मजाक ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाया। उनकी पहले शहनाज के साथ लड़ाई हुई और अब वो रश्मि से भिड़ गए है। 
1577018933 ezgif.com webp to jpg (4)
वीकेंड एपिसोड से पहले रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच जमकर बहस हुई और दोनों ने एक दुसरे को खूब बुरा – भला कहा। यहां तक की दोनों एक दुसरे को गालियां देते हुए भी दिखाई दिए।  
1577018941 ezgif.com webp to jpg (2)
सिद्धार्थ और रश्मि की लड़ाई में अरहान खान भी कूद पड़े और फिर कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। अरहान और सिद्धार्थ के बीच हाथापाई तक हो गयी और मामला इतना बढ़ गया की घरवालों को बीच बचाव के लिए आना पड़ा। इसी दौरान रश्मि और सिद्धार्थ ने एक दुसरे के ऊपर चाय फेंक दी। 
1577018978 ezgif.com webp to jpg (3)
घरवालों के छुड़ाने के बाद रश्मि रोते हुए रूम में चली गयी और अरहान – सिद्धार्थ के बीच बहस चलती रही। अरहान का गुस्सा इतना भड़क गया की उन्होंने सिद्धार्थ के चेहरे पर एसिड फेंकने तक की धमकी दे डाली।  सिद्धार्थ ने लड़ाई के बाद अरहान ने कहा –  ‘चाय नहीं सीधा एसिड फेकूंगा इसके मुंह पे।’

अरहान की इस धमकी से सोशल मीडिया पर फैंस भी नाराज है और कई यूजर्स ने यहां तक कमेंट किये कि अरहान को बिग बॉस के घर से बाहर कर देना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, ‘बिग बॉस के घर में इस क्रिमिनल को अरेस्ट करना चाहिए । वो नेशनल टेलीविजन पर एसिड फेंकने की धमकी दे रहा है।’
1577018711 800

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।