साड़ी या लहंगे के Blouse Designs को लेकर हैं कंफ्यूज, Sara Tendulkar के कलेक्शन को करें कॉपी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साड़ी या लहंगे के Blouse Designs को लेकर हैं कंफ्यूज, Sara Tendulkar के कलेक्शन को करें कॉपी

476486894184916514220508673628898175564612833n

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा अली खान भी खूब लाइमलाइट में रहती हैं, सारा वेस्टर्न से लेकर इंडियन आउटफिट में बला की खूबसूरत लगती हैं

476514977184927197610508676038979767475985571n

अगर आप साड़ी के साथ ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो सारा तेंदुलकर का ये हैवी वर्क वाला स्पेगेटी स्ट्रेप वाले ब्लाउज का डिजाइन कॉपी कर सकती हैं

476486782184916513860508672471995666428850749n

जरी के बॉर्डर वाली साडी़ के साथ अगर आप केप स्लीव्स वाला मैचिंग ब्लाउज पेयर करेंगी तो आप भी सारा की तरह महफिल लूट लेंगी

4650728925723618552761301084288230827957338n

सिंपल ड्रेस को हैवी लुक देना चाहती हैं तो सारा का ये पर्ल वाला ब्लाउज अपनी साड़ी या लहंगे या स्कर्ट के साथ पेयर करें

45105141937311450971992427386290518593265054n

सारा का ये ब्लू कलर के लहंगे के साथ स्ट्रेप वाला ब्लाउज भी हैवी एम्ब्राइडरी वर्क वाला है, आप भी इसे अपने लहंगे के लिए कॉपी कर सकती हैं

4510813154584343535993814042425558477099351n

सारा का ये मिरर वर्क ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में हैं, सितारा डिटेलिंग वाले इस ब्लाउज को सारा ने चोली स्टाइल में कैरी किया है

451001882780858657528047736924137927114239n

आप भी खुद को ग्लैमरस लुक देने के लिए इस ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं

4299134219446655637619145000284575078901184n

नेट की साड़ी के साथ सारा ने वी नेक मैचिंग ब्लाउज पेयर किया है, आप भी इस ब्लाउज डिजाइन से खुद को स्टाइल कर सकती हैं

4139751041082663966090200722399303745166681n

सारा ने सीक्वन साड़ी के साथ नेकलाइन फ्लॉन्ट करते हुए स्कूपनेक स्लीवलेस ब्लाउज पहना है, इस ब्लाउज डिजाइन को भी आप अपने वॉर्डरोब में एड कर सकती हैं

3805405346545422955574822285058472517009839n

सारा ने रफल साड़ी के साथ बैक साइड से वी नेक वाला ब्लाउज पहना हुआ है, ये डिजाइन भी काफी शानदार है

43148997617734435031301792401698398256776061n

रेड कलर के लहंगे के साथ सारा ने मैचिंग ब्लाउज पेयर किया है और स्पेगेटी स्ट्रेप रखी हैं, इस ब्लाउज डिजाइन को भी आप अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं

486595565183513567341507367368221173898013869nSreeleela Saree Look: नीली साड़ी और बैकलेस ब्लाउज में ‘चांदनी’ बनीं श्रीलीला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।