एक्टर कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी को लेकर अक्सर खबरें सामने आती रहती हैं कि दोनों कलाकार एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल हैं. दोनों कलाकारों की मुलाकात टीवी शो बरसातें के सेट पर हुई थी और उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. हालांकि कपल की डेटिंग की खबरों के बीच अब सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. यह फोटो उनकी हल्दी, मेहंदी और शादी फंक्शन की है. तो चलिए जानते हैं कि इन वायरल हो रही फोटोज में कितनी सच्चाई है.
क्या है वायरल फोटोज का सच?
साथ ही, एक फोटो में दोनों शादी के दौरान एक-दूसरे को जयमाला पहनाते नजर आ रहे हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये तस्वीरें फेक हैं. जी हां, इन तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेशन यानी AI की मदद से बनाया गया है. दोनों की ये तमाम तस्वीरें उनके फैन पेज पर शेयर की जा रही हैं और सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि उनके फैंस इन तस्वीरों पर विश्वास कर रहे हैं और कमेंट्स में दोनों को शादी के शुभकमानाएं भी दे रहे हैं.
वायरल हुआ था कुशाल का इंटरव्यू
हालांकि, उनमें कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो ये जानते हैं कि ये AI का कमाल है. हाल ही में एक इंटरव्यू में कुशाल टंडन ने अपने रिश्तों के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा कि वे अभी शादी करने की प्लानिंग नहीं कर रहे हैं, लेकिन वे प्यार में जरूर हैं. उन्होंने ये भी बताया कि वे अपने रिश्ते को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं. हालांकि, इस दौरान वे अपनी लव पार्टनर का नाम से बचते नजर आए, लेकिन उनके फैंस इस बात को समझ गए कि वो शिवांगी की बात कर रहे हैं.