क्या 'KGF2' के रिस्पॉन्स से डरे ‘जर्सी’ मेकर्स? शाहिद कपूर ने फिल्म ‘जर्सी’ के पोस्टपोन होने की बताई असल वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या ‘KGF2’ के रिस्पॉन्स से डरे ‘जर्सी’ मेकर्स? शाहिद कपूर ने फिल्म ‘जर्सी’ के पोस्टपोन होने की बताई असल वजह

एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ की रिलीज़ डेट एक बार फिर से आगे बढ़ा दी गई है।

स्टारर फिल्म ‘जर्सी’ का लोग लंबे समय से इंतज़ार कर रहे है, लेकिन अभी भी लोगो को थोड़ा और इंतज़ार करना होगा। दरअसल, एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ की रिलीज़ डेट एक बार फिर से आगे बढ़ा दी गई है। ये फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने बताया कि अब ये 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी। इस खबर को सुन कर हर कोई हैरान है, क्योंकि 14 अप्रैल को ये फिल्म रिलीज़ होने को तैयार थी। और अब ठीक तीन पहले इस फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।
1649744944 stream (3)
जानकारी के अनुसार, अचानक फिल्म की रिलीज़ के सिर्फ तीन दिन पहले इसे टालने पर अटकलें लगने लगीं कि ‘केजीएफ 2’ और ‘बीस्ट’ से डर कर मेकर्स ने ये फैसला लिया है। जिस पर बात करते हुए शाहिद कपूर ने ‘जर्सी’ की रिलीज़ डेट आगे बढ़ाने की अलस वजह बताई है।
1649745364 picsart 12 15 11.26.20
जर्सी के पोस्टपोन होने पर शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यूर में कहा, “हमने अच्छे से इसके बारे में सोचा है। हर कोई सोचता है कि वो बहुत बुद्धिमान है। उस दिन बड़ी छुट्टी है। कई सारी फिल्में छुट्टी के दिन रिलीज़ हो सकती हैं और मुझे लगता है कि ‘बीस्ट’ की काफी हद तक एक अलग ऑडियंस है। ‘केजीएफ’ भी एक एक्शन फिल्म है। वहीं हमारी फैमली फिल्म है। इसलिए जॉनर बहुत अलग हैं। तो हमें लगता है कि ये ठीक है।”

बता दें, इस हफ्ते साउथ की दो बड़ी फिल्मे ‘बीस्ट’ और ‘केजीएफ 2’ भी रिलीज़ हो रही है। जहां पूजा हेगड़े और विजय की ‘बीस्ट’ ‘जर्सी’ के एक दिन पहले रिलीज़ हो रही थी, तो वहीं यश की ‘केजीएफ 2’ फिल्म जर्सी के साथ 14 अप्रैल को रिलीज़ होनी थी। लेकिन सोमवर को फिल्म के प्रड्यूसर अमन गिल ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, “एक टीम के नाते हमने भी अपना खून-पसीना इसमें लगाया है। तो हम भी चाहेंगे कि ये फिल्म दुनिया के ज्यादातर लोगों तक पहुंचे। इसलिए ‘जर्सी’ अब 22 अप्रैल को रिलीज़ होगी।”
1649744803 stream
आपको बता दें, शाहिद कपूर की इस फिल्म को पहले पिछले साल 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाना था। लेकिन कोविड-19 की तीसरी लहर के चलते फिल्म निर्माताओं ने मूवी की रिलीज़ डेट को पोस्टपोन कर दिया था। अब स्थिति सामान्य होने के बाद शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की ये फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होनी थी। लेकिन जर्सी अब 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।