बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वो अक्सर अपनी तस्वीरों से फैंस का मन मोह लेती हैं। ऐसे में एक बार फिर वो अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट के चलते चर्चाओं में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया कि फैंस भी क्रेजी हो गए। अब उनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल होती नज़र आ रही हैं। लेकिन इन फोटोज में वो अकेली नहीं हैं बल्कि उनकी नन्द भी उनके साथ नज़र आ रही है।
दरअसल, जबसे आलिया भट्ट की शादी हुई है वो अपनी फैमिली को काफी समय देती है। रणबीर कपूर का परिवार अब उनका परिवार है और रणबीर की बहने उनकी बहने। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस और रणबीर कपूर की बहन करीना कपूर खान के साथ भी आलिया एक अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। आलिया और करीना एक-दूसरे को काफी पसंद करती हैं। आलिया तो कई बार बता चुकी हैं कि वो करीना की कितनी बड़ी फैन हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपनी ननद करीना के साथ कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
साथ ही उन्होने जो कैप्शन लिखा अब उसने सबका ध्यान खींच लिया है। आपको बता दें, शुक्रवार शाम आलिया भट्ट और करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर साथ में 3 तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में ननद और भाभी की जोड़ी अलग-अलग एक्सप्रेशन देती दिखाई दे रही है। इन्हे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे आलिया और करीना किसी प्रोजेक्ट के लिए एक-साथ नजर आने वाली हैं।
वहीं, अपनी इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “क्या ये और बेहतर हो सकता है… क्या कोई प्लीज हमें एक साथ किसी फिल्म में ले सकता है…हालाँकि हम अपना ज़्यादातर समय सेट पर रिफ्लेक्ट करने में बिता सकते हैं।” अब आलिया के इस पोस्ट से मेकर्स को भी इन्हे एक मूवी में कास्ट करने का आईडिया मिल गया है। वहीं, फैंस भी इसी दिन का इंतज़ार कर रहे हैं जब आलिया भट्ट और करीना कपूर खान एक साथ किसी फिल्म में एक्टिंग करते नज़र आएँगी।
अब देखना होगा कि क्या आलिया और करीना के इस आईडिया को मेकर्स सीरियसली लेते हैं या नहीं। वहीं, इस पोस्ट पर फैंस भी मज़ेदार कमैंट्स करते नज़र आ रहे हैं। इसी बीच करण जौहर का भी रिएक्शन सामना आ गया है। उन्होंने कमेंट कर लिखा, ‘हमें इस कास्ट के साथ एक फिल्म की जरूरत है।’ तो अर्जुन कपूर ने भी इस पर रिएक्शन दिया है।