अर्चना पूरन सिंह ने बताया कपिल शर्मा के बदले लुक के पीछे किसका है हाथ, नाम जानकर रह जाएंगे दंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अर्चना पूरन सिंह ने बताया कपिल शर्मा के बदले लुक के पीछे किसका है हाथ, नाम जानकर रह जाएंगे दंग

द कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन में कॉमेडियन काफी बदले बदले से हैं उनका लुक पहले से

फेमस कॉमेडी शो द
कपिल शर्मा का एक बार फिर आज से छोटे पर्दे पर आगाज होने जा रहा है। इस शो की
वापसी की खबर के बाद से फैंस काफी ज्यादा खुश हैं, वहीं इस बार शो में काफी कुछ
नया भी देखने को मिलने वाला है। शो के प्रोमो में कपिल शर्मा काफी बदले-बदले नजर आ
रहा है, कपिल अपने इस नए लुक में एकदम फिट नजर आ रहे हैं।

1662805522 300167892 1120281465537242 4443415223009633133 n

जब से शो का प्रोमो
वीडियो आउट हुआ है तब से सिर्फ कपिल शर्मा के
ट्रांसफॉर्मेशन की चर्चा हो रही है। वहीं अब अर्चना पूरन
सिंह ने कपिल और अपना एक वीडियो शेयर करके इस ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे किसका हाथ से
इस बात का खुलासा कर दिया है।
 अर्चना की पोस्ट पर लोग जमकर अपने रिएक्शन भी दे
रहे हैं।

1662805574 279049673 283885153959758 8539778114989413787 n

अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है। इस
वीडियो में कपिल और अर्चना दोनों शूट के साथ-साथ मस्ती करते दिख रहे है। अदाकारा
ने यह वीडियो शूट के दौरान चोरी चुपके बनाया है जिस बारे में कपिल भी नहीं जानते
है। इस दौरान कपिल और अर्चना दोनों फोटो क्लिक कराते हुए डांस करते भी दिख रहे
हैं।

कपिल और अपने इस मस्तीभरे वीडियो को शेयर करते हुए अर्चना ने कैप्शन में लिखा- नया सीजन… नए कपड़े। कपिल शर्मा जो कुछ भी करते हैं उसमें मज़ा और हास्य लाने की
अद्भुत क्षमता के कारण हमेशा अपने टॉप पर ही रहेंगे! हम दोनों इस सीज़न का
उत्साहपूर्वक इंतजार कर रहे हैं। आशा है कि आप सभी को
द कपिल शर्मा शो का नया सीज़न पसंद आएगा! हमें बताएं कि आपको हमारा नयारूप भी कैसा लगा.
(कपिल का ट्रांसफॉर्मेशन उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने किया है जिनका छिपा हुआ टैलेंट
अब बाहर आ रहा है।)

1662805603 screenshot 3

1662805609 screenshot 1

1662805634 screenshot 6

अर्चना पूरन सिंह की इस पोस्ट को अब तक 30 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके
हैं। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर खूब कॉमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने
लिखा- आप सभी को देखकर बहुत उत्साहित हूं। दूसरे यूजर ने लिखा- आपकी शानदार ठहाकों
का इंतजार कर रहा हूं अर्चना मैम। एक अन्य यूजर ने लिखा-
नए सीजन के लिए बहुत
उत्साहित हैं मैम।

CONFIRMED: Kapil Sharma and Ginni Chatrath to embrace parenthood!

द कपिल शर्मा शो के नए सीजन में कई नए चेहरे नजर आने वाले हैं, वहीं कुछ
पुराने कॉमेडियन शो को अलविदा कह चुके है। सबसे पहले कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने शो
छोड़ने की बात कही थी, कृष्णा ने शो छोड़ने के पीछे की वजह नए एग्रीमेंट को बताया
है वहीं कृष्णा के बाद भारती सिंह और चंदन प्रभाकर के शो छोड़ने की खबरें सामने आई
है। हालांकि भारती ने कहा है कि वह किसी-किसी एपिसोड में नजर आ सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।