पुलवामा आतंकी हमले पर दिये बयान के कारण 'द कपिल शर्मा शो' में सिद्धू की जगह इस एक्ट्रेस को किया रिप्लेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुलवामा आतंकी हमले पर दिये बयान के कारण ‘द कपिल शर्मा शो’ में सिद्धू की जगह इस एक्ट्रेस को किया रिप्लेस

NULL

कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद जहां पूरे देश में शोक की लहर और लोगों का खून खौलता हुआ दिखा। वहीं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तकरीबन सभी कलाकारों ने देश के शहीद जवानों को लेकर शौक प्रकट किया है।

729784 sidhu new

लेकिन पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आतंकी हमले को लेकर कुछ ऐसी बयानबाजी करी की अब उनके बयान से चारो तरफ हंगामा मच गया है। सोशल मीडिया पर लोग सिद्धू का विरोध कर रहे हैं। साथी ही कपिल शर्मा को खुली चेतावनी दे रहे हैं।

b6bb1832 25b1 11e8 9f95 06a811d7e716

 

क्या कहा था सिद्धू ने…

दरअसल, सिद्धू ने शुक्रवार सुबह पाकिस्तान की तरफदारी करते हुए कहा, ”मुट्ठीभर लोगों के लिए पूरे देश को जिम्मेदार कैसे ठहराया जा सकता है।” उन्होंने आगे कहा, ”यह हमला कायरतापूर्ण है और मैं इसकी दृढ़ता से निंदा करता हूं। कोई भी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती, जो दोषी हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए।”बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं जब नवजोत सिंह सिद्घू ने पकिस्तान की तरफदारी वाले बयान दिए हो इससे पहले भी वह पकिस्तान की तरफदारी कर चुके हैं।

Siddhu Press Conference 1

अब नहीं दिखेंगे ‘द कपिल शर्मा शो’ में नवजोत सिंह सिद्धू

हाल ही में पुलवामा में हुई 40 जवानों की मौत पर नवजोत सिंह सिद्धू का बयान अब खुद उनके ही गले की घंटी बन गया है। बता दें कि सोनी टीवी ने उन्हें ‘द कपिल शर्मा शो’ से रिजाइन दे के लिए बोल दिया है।

47584030 1855644501213821 4185651599056067038 n

अब ‘द कपिल शर्मा शो’ के आगामी एपिसोड में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह अर्चणा पूरण सिंह दिखाई देंगी। ऐसे में अर्चना पूरण सिंह ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए बताया है कि उन्होंने शो के लिए दो एपिसोड की शूटिंग भी कर ली है।

पुलवामा अटैक पर मशहूर IPS डी रूपा ने दिया प्रियंका चोपड़ा को मुंह तोड़ जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।