जब अर्चना पूरन सिंह ने सनी देओल के साथ किये थे हॉट सीन्स पर अनुपम के साथ किस से किया था इंकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब अर्चना पूरन सिंह ने सनी देओल के साथ किये थे हॉट सीन्स पर अनुपम के साथ किस से किया था इंकार

आज यानी 26 सितंबर को अर्चना 57 साल की हो गयी है और इस मौके पर हम आपको

छोटे परदे की लाफिंग क्वीन यानी अर्चना पूरन सिंह इंडस्ट्री का जाना माना नाम है, जिन्होंने फिल्मों में अभिनय से लेकर कॉमेडी शोज में बतौर जज खास पहचान बनायी है। अर्चना पूरन सिंह की कामयाबी का सफर लम्बे संघर्ष के साथ आज इस मुकाम पर पहुंचा है। इन दिनों अर्चना कपिल शर्मा के शो में नजर आती है।  
1569497197 01
आज यानी 26 सितंबर को अर्चना 57 साल की हो गयी है और इस मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ खास किस्सों से रूबरू करवा रहे है। 26 सितंबर 1962 को अर्चना पूरन सिंह का जन्म देहरादून में हुआ था।
1569497205 02
देहरादून के ही जिसस ऐंड मेरी कॉन्वेंट में अर्चना ने अपनी स्कूली शिक्षा हासिल की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से अर्चना पूरन सिंह ने इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की। अर्चना को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और वो कॉलेज के ड्रामा फंक्शन में भाग लिया करती थी। 
1569497211 03
अपने एक्टिंग के शौक को पूरा करने के लिए अर्चना ने मुंबई आकर अपना करियर शुरू किया। 1987 में जलवा फिल्म से अर्चना ने बॉलीवुड में एंट्री की। टीवी विज्ञापनों में भी अर्चना काफी सफल रही। 1990 में आयी फिल्म आग का गोला में अर्चना का बोल्ड अवतार सामने आया। इस फिल्म में उनके अपोजिट सनी देओल थे और दोनों के बीच काफी हॉट सीन्स थे। 
1569497219 06
बाद में अर्चना ने एक्टर परमीत सेठी से शादी की। उनके दो बेटे हैं आर्यमान और आयुष्मान। हाल ही में कपिल शर्मा शो में जब अनुपम खेर आये तो अर्चना पूरन सिंह ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि 1989 में आयी फिल्म लड़ाई में उनके और अनुपम खेर के बीच किसिंग सीन फिल्माए जाने थे, जिसके लिए अर्चना ने साफ़ इन कार कर दिया था। 
1569497225 05
अनुपम खेर ने भी अर्चना की घबराहट देखकर उनका साथ दिया और फिल्म के डायरेक्टर दीपक शिवदसानी को मनाया कि फिल्म से ये किसिंग सीन निकाल दिए जाए। यहां आप इस मजेदार वाकये का वीडियो देख सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।