Khatron Ke Khiladi में स्टंट करते हुए बिगड़ा Archana Gautam के चेहरे का नक्शा, आए 3 टांके - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Khatron Ke Khiladi में स्टंट करते हुए बिगड़ा Archana Gautam के चेहरे का नक्शा, आए 3 टांके

अर्चना गौतम खतरों के खिलाड़ी 13 के विनर की ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी मेहनत कर रही हैं।

बिग बॉस 16 के बाद अर्चना गौतम इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अर्चना कितनी एंटरटेनिंग हैं ये तो हम सब बिग बॉस में देख ही चुके हैं। ऐसे में जब वो खतरों से खेलेंगी तो काफी हंगामा होगा। वहीं, अब एक शॉकिंग खबर सामने आई है। शो की शूटिंग के दौरान उनके घायल होने की बुरी खबर बाहर आई है।
1686653229 285993977 3304384909790626 3623866059779615342 n
आपको बता दें, अर्चना गौतम खतरों के खिलाड़ी 13 के विनर की ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी मेहनत कर रही हैं। इस बीच एक टास्क के दौरान उनके चेहरे के पास उनकी ठुड्डी पर चोट लग गई। ये चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें तुरंत अस्पताल भी ले जाना पड़ा। जहां उनकी चोट पर टांके लगाए गए हैं।
1686653143 7
आपको बता दें, खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग के लिए अर्चना साउथ अफ्रीका के केपटाउन गई हुई हैं। अब वहीं से उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना हेल्थ अपडेट दिया है। अर्चना ने इंस्टा स्टोरी में पहले अपने फैंस को चोट दिखाई और फिर ट्रीटमेंट के बाद की तस्वीरें शेयर कीं। 
1686653109 353669680 947538043170516 3798652753306438282 n
इसके अलावा अर्चना ने हॉस्पिटल से अपना एक वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि ये उनका फॉरेन हॉस्पिटल में पहली बार है। वैसे तो अर्चना को काफी चोट आई है लेकिन बावजूद इसके वो अभी भी काफी स्ट्रांग बनकर खड़ी नज़र आ रही हैं। 
1686653120 353601845 165666443154683 1109342647584894142 n
अर्चना गौतम के अलावा बाकी कई और कंटेस्टेंट्स के घयाल होने की खबरें आए दिन आती ही रहती हैं। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि इस बार खतरों का लेवल वाकई काफी बढ़ गया है। अब देखना होगा कौन आखिर तक इन खतरों को हराकर जीत हासिल करता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।