Abdu Rozik के हाइट का मजाक बनाकर फंस गई Archana Gautam, सोशल मीडिया पर उठी एक्ट्रेस को बाहर करने की डिमांड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Abdu Rozik के हाइट का मजाक बनाकर फंस गई Archana Gautam, सोशल मीडिया पर उठी एक्ट्रेस को बाहर करने की डिमांड

शो का ग्रैंड प्रीमियर हो चुका है। सारे कंटेस्टेंट एक-दुसरे संग घुलने मिलने की कोशिश करते दिख रहे

टीवी के सबसे पापुलर शो बिग बॉस 16 का आगाज हो चुका है। सभी सीजन की तरह इस बार
भी फैंस अपने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए सोशल मीडिया पर भीड़ते हुए दिखाई दे
रहे हैं। बता दें कि इसबार शो का हिस्सा दुनिया के सबसे छोटे सिंगर अब्दू रोजिक भी
बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर लोग अब्दू पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। अब्दू के क्यूट
अंदाज पर फैंस फिदा हैं। हाल ही के एपिसोड में एक्ट्रेस अर्चना गौतम अब्दू का मजाक
बनाते दिखाई दी थी। अब सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं।

1664867818 abdu rozik 1

शो का ग्रैंड प्रीमियर हो चुका है। सारे कंटेस्टेंट एक-दुसरे संग घुलने मिलने
की कोशिश करते दिख रहे हैं। वहीं, शो के स्टार्ट होते ही अर्चना गौतम को सोशल
मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल में शो के ग्रैंड प्रीमियर के बाद जब सारे
कंटेस्टेंट घर में आकर बैठ एक-दुसरे से बातें कर रहे होते हैं। तभी अर्चना ने
अब्दू को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया कि जो सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं
आ रहा है। लोग अर्चना की इस व्यवहार के लिए उन्हें शो से बाहर निकालने की भी मांग
कर रहे हैं।

1664867913 jpg (1)

ग्रैंड प्रीमियर के बाद सभी कंटेस्टेंट्स लिविंग रुम में बैठ बात कर रहे होते
हैं तभी अर्चना अब्दू के छोटे कद का मजाक बना देती हैं। अर्चना अब्दू का मजाक बनाते
हुए कहती हैं कि,
अरे यह दिखता ही नहीं है मुझेअर्चना ये भी कहती हैं कि अच्छा है
उन्होंने अलग बेड ले लिया वरना कोई उन्हें आधी रात को लात मार देता
। सिर्फ इतना
ही नहीं अपनी बात पूरी करने के बाद
अर्चना जोर-जोर से हंसने लगती हैं

1664867932 safeimagekit resized imgpng 60 1

सोशल मीडिया पर अब्दू के फैंस को ये बात बिल्कुल भी नहीं पसंद आई। जिसके बाद अर्चना
को ट्रोल करने शुरुआत हो गई। बता दें कि अब्दू को हिंदी नहीं आती है इसलिए वो
अर्चना की बात भी नहीं समझ पाते है। इसी वजह से वो उनका जवाब भी नहीं दे पाते हैं।
लेकिन सोशल मीडिया पर अब्दू के फैंस ने उनकी तरफ से अर्चना को खूब सुनाया है।

Ql2imr+uLrAAAAABJRU5ErkJggg==

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ये पथेटिक है अजीब गंवार लग रही हैकभी हाइट का मजाक उड़ा रही है, कभी गोदी में उठाना हैअर्चना को अब्दू को उसी तरह ट्रीट
करना चाहिए जैसा वो दूसरे घरवालों को कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।