फोटोशूट के लिए Archana Gautam ने पार की सभी हदे, बिग बॉस फेम एक्ट्रेस का ऐसा अवतार पहले नहीं देखा होगा आपने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फोटोशूट के लिए Archana Gautam ने पार की सभी हदे, बिग बॉस फेम एक्ट्रेस का ऐसा अवतार पहले नहीं देखा होगा आपने

बिग बॉस में आकर घर घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अर्चना गौतम के लेटेस्ट फोटोशूटस की

Archana Gautam Photoshoot: बिग बॉस फेम अर्चना गौतम किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब उनका लेटेस्ट फोटोशूट चर्चा में है। अर्चना गौतम ने एक मैगजीन के लिए बेहद ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है। मैगजीन के कवर पेज पर उनका ग्लैमरस अवतार नजर आ रहा है।

1682841832 337470604 2561534500667929 6828650557941473011 n

अर्चना गौतम साल 2018 में मिस बिकनी इंडिया प्रतियोगिता की विनर रह चुकी हैं, लेकिन कुछ समय के लिए उन्होंने अपने ग्लैमरस अवतार को पीछे छोड़ सिंपल अंदाज में नजर आई थीं. लेकिन अब लंबे समय बाद एक बार फिर अर्चना गौतम अपने पुराने अंदाज में नजर आई हैं। 

अर्चना गौतम ने ग्लैम एंड ग्लेज नाम की मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट कराया है। मैगजीन के कवर पेज पर अर्चना गौतम रिवीलिंग ड्रेस में नजर आ रही हैं। उनका पोज भी कातिलाना है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ऑल ब्लैक अवतार में अर्चना फैंस पर कहर बरपा रही हैं। 
बिग बॉस से कमाया खूब नाम  

अर्चना गौतम ने बिग बॉस के पिछले सीजन में पहुंचकर खूब नाम कमाया था। मेरठ के हस्तिनापुर की रहने वाली अर्चना को सलमान खान के इस रियलिटी शो में उनके अलग अंदाज के लिए खूब पसंद किया गया। उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन भी मिला और वह टॉप 5 कंटेस्टेंट में शामिल हो गईं। बिग बॉस के बाद भी अर्चना हमेशा अपने अलग अंदाज की वजह से वायरल होती रहती हैं। 
चुनाव भी लड़ चुकी हैं अर्चना गौतम 
1682841954 6c1ac78155fb1cd344d9ed799de16acb original
आपको बता दें कि इन दिनों ग्लैमर की दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही अर्चना गौतम ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई है। साल 2022 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर हस्तिनापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि इस सीट पर उन्हें करारी हार मिली थी। अर्चना को महज 1519 वोट मिले। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।