खतरों के खिलाड़ी के सेट पर हुई Archana- Shiv की लड़ाई एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा- मेरी मां... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खतरों के खिलाड़ी के सेट पर हुई Archana- Shiv की लड़ाई एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा- मेरी मां…

इन दिनों इस शो की साउथ अफ्रीका में शूटिंग चल रही है और हाल ही में खबर आयी

इन दिनों टीवी शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग अफ्रीका के कैप्टाउन में चल रही है ऐसे में लगातार वह से कभी किसी एक्ट्रेस के चोट लगने की तो कभी लोक-झोक की खबरें सामने आती रहती है। इस बार इस शो में अंजुम फकीह, ऐश्वर्या शर्मा जैसे कंटेस्टेंट्स दिखाई देंगे तो वहीं बिग बॉस 16 के पार्टिसिपेंट्स शिव ठाकरे और अर्चना गौतम भी नजर आने वाले हैं। 
1686995112 345009377 3411699222392799 7137651230072640688 n
इन दिनों इस शो की साउथ अफ्रीका में शूटिंग चल रही है और हाल ही में खबर आयी थी कि केकेके 13 के सेट पर अर्चना गौतम और शिव ठाकरे की लड़ाई हुई थी। इसे लेकर अर्चना गौतम ने अब चुप्पी तोड़ी है।
1686995125 353998916 742839014263849 851161629200070474 n
अर्चना ने बताया कि शिव ठाकरे का उनकी माँ के बारे में कुछ बोलना एक्ट्रेस को पसंद नहीं आया जिसे लेकर दोनों के बीच लड़ाई हुई थी। आगे एक्ट्रेस ने बताया जब शिव ठाकरे ने सभी के सामने उनकी बेज़्ज़ती ककी और जब शिव से उनकी लड़ाई हुई उन दोनों की लड़ाई शो के होस्ट ने सुलझाई थी, जिसके बाद रोहित ने शो में दोनों को पैच-अप करने के लिए कहा।
1686995133 350830859 285700657239511 7514046069072029781 n
अर्चना ने बताया कि रोहित के मुताबिक सेट पर जो हमारा ब्रांड है, एक तरफ से लड़ाई शो का हिस्सा है इन सब के बावजूद अर्चना ने इस दौरान शिव के स्टंट की तारीफ भी की है। बता दे  खतरों के खिलाड़ी का टीवी पर टेलीकास्ट होने का लोग बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आ रहे है। ऐसे में अब देखना होगा शो टेलीकास्ट होकर लोगों को कितना पसंद आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।