Khatron Ke Khiladi 13 से पहले 'माता मुंबा' के दरबार में माथा टेकने पहुंची Archana Gautam, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Khatron Ke Khiladi 13 से पहले ‘माता मुंबा’ के दरबार में माथा टेकने पहुंची Archana Gautam, वीडियो वायरल

बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम ने खतरों के खिलाड़ी 13 में हिस्सा लेने से पहले मुंबा माता

सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 16 से फेम पाने वाली एक्ट्रेस अर्चना गौतम लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। भले ही अर्चना गौतम बिग बॉस की ट्रॉफी जीत नहीं पाईं लेकिन उन्होंने अपने गेम से लोगों का दिल जरूर जीत लिया। दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली अर्चना अब जल्द ही कलर्स के दूसरे मशहूर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनने जा रही हैं।
1683202292 341156894 756938079258587 8644909663726289258 n
बिग बॉस हाउस निकलने के बाद से पैपराजी अक्सर अर्चना गौतम को अपने कैमरे में कैद करते रहते है। इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो में अर्चना को मुंबा देवी मंदिर के बाहर खड़ी नजर आ रही है। रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में जाने से पहले अर्चना गौतम ने माता से आशीर्वाद लिया और इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी खुलकर बात की।
1683202299 342534527 187651684108857 3122790374199717631 n
एक पैपराजी अकाउंट से अर्चना गौतम का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें अर्चना गौतम माता मुंबा के मंदिर के बाहर नजर आ रही हैं। इसके साथ ही अर्चना गौतम ने मीडिया से बातचीत भी की है। इस दौरान पेप्स ने अर्चना गौतम से सवाल पूछा कि आप कितनी एक्साइटेड हो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में जाने के लिए। देखिए इस पर एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया।

इसपर अर्चना ने कहा, मैं बहुत एक्साइटेड हूं शो के लिए। आज मैं मुंबा देवी मंदिर आई हूं जब मैं पहली बार मुंबई आई थी तब मैं यहां गई थीं।एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि जब भी मैं किसी शो में आती हूं तो मैं माता के मंदिर में जरूर जाती हूं। इस दौरान अर्चना ने पिंक और ग्रीन कलर की साड़ी पहन रखी थी और वो मराठी लुक में काफी खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने हाथ में पूजा की थाल और सिर पर पल्लू रखा हुआ था।
1683202306 343722446 773517154349349 2930892993821358644 n
बता दें कि  अर्चना गौतम को लेकर पहले से ही ये खबर सामने आ रही थी कि वो खतरों के खिलाड़ी में नजर आने वाली हैं। अब ये साफ हो गया है कि बिग बॉस के बाद अब अर्चना रोहित शेट्टी के शो में धमाल मचाती दिखने वाली हैं। अर्चना के अलावा खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए शिव ठाकरे, अंजुम फकीह, अंजलि आनंद, रूही चतुर्वेदी, अर्जित तनेजा, नायरा बनर्जी, रोहित रॉय का नाम कंफर्म हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।