Arbaz Khan मलाईका अरोड़ा से तलाक के बाद इस हॉट लड़की के साथ फरमा रहे है अब इश्क ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Arbaz Khan मलाईका अरोड़ा से तलाक के बाद इस हॉट लड़की के साथ फरमा रहे है अब इश्क !

बॉलीवुड के गलियारों में जितनी जल्दी रिश्ते बनते है उतनी ही जल्दी टूटते भी है। ऐसे में रिलेशनशिप

बॉलीवुड के गलियारों में जितनी जल्दी रिश्ते बनते है उतनी ही जल्दी टूटते भी है। ऐसे में रिलेशनशिप की बातें यहाँ आम बात है पर जब कोई शादीशुदा कपल का तलाक होता है जो जरूर झटका लग सकता है। Arbaz Khan और मलाइका अरोड़ा लम्बे समय से सफल शादीशुदा जिंदगी जी रहे थे जब तक उनका तलाक नहीं हुआ।

ये तलाक हर किसी के लिए बेहद हैरान कर देने वाला मामला था। इसी बीच ये ख़बरें भी उडी की मलाइका और अर्जुन कपूर की नजदीकियां की वजह से Arbaz Khan और मलाइका की शादी टूटी। ये बात काफी हद तक सही भी थी। मलाइका और अरबाज ने मुद्दे को ज्यादा ना उछलते हुए आपसी सहमति से 10 साल की शादी तोड़ते हुए तलाक ले लिया।

Arbaz Khan की जिंदगी में नया प्यार

अरबाज के लिए ये काफी दुखभरा रहा पर बीते दिनों अरबाज को एक महिला के साथ स्पॉट किया गया। जी हाँ अब इस बात पर चर्चाएं की जा रही है की कौन है ये लड़की जिसके साथ Arbaz Khan आजकल क्वालिटी टाइम बिता रहे है।

आपको बता दें की Arbaz Khan जिस महिला के साथ आजकल डेट कर रहे है वो अरबाज़ से उम्र में काफी छोटी है और उनका एक बच्चा भी है। इन महिला का नाम येलो मेहरा है। येलो एक मॉडल होने के साथ शेफ व इंटीरियर डिजाइनर भी हैं।

सोशल मीडिया पर अरबाज खान ने अपनी डेटिंग की बात खुद शेयर की जिसमे उन्होंने येलो की काफी तारीफ भी की है। Arbaz Khan की तरह येलो भी तलाकशुदा हैं। साथ ही जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की मलाइका से तलाक होने के बाद से येलो अरबाज के साथ उनके फॅमिली फंक्शन में भी शामिल होने लगी है।

सूत्रों के मुताबिक इनकी खान फॅमिली से काफी नजदीकियां हो गयी है। Arbaz Khan के सोशल मीडिया पर खुलासे के बाद से ये खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रही है।

लेकिन गौर करेंगे तो ज्यादातर राय अरबाज के लिए नेगेटिव ही है और लोग ये कहने से नहीं चूक रहे की अरबाज़ की ये नयी गर्लफ्रेंड मलाइका के सामने कही भी नहीं टिकती !

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।