आर्यन खान से अलग होने के बाद अरबाज मर्चेंट को जेल में आने लगे एंजायटी अटैक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आर्यन खान से अलग होने के बाद अरबाज मर्चेंट को जेल में आने लगे एंजायटी अटैक

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट को आर्थर रोड जेल में रखा गया

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से जुड़े ड्रग्स केस पर इस वक़्त पूरी दुनिया की नज़रे टिकी हुई है। अब तक इस केस में कई बड़े नाम सामने आ चुके है। NCB लगातार ड्रग्स मामले में सबूत जुटाने की कोशिशों में लगी हुई है। इसी बीच कई सेलिब्रिटीज से पूछताछ का सिलसिला जारी है, वही कई लोग NCB की गिरफ्त में है। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट को आर्थर रोड जेल में रखा गया है। 
आपको बता दे, इन दोनों को ही अलग कर दिया गया है और उन्हें अलग- अलग बैरक में रखा गया है। अरबाज खान के पिता असलम एक वकील है। उन्होंने अब इस बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि परिवार इस परिस्थिति से गुजर रहा है और बेटे के जेल में होने से पूरा परिवार दुखी है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे का नर्वस ब्रेकडाउन हो सकता है। असलम मर्चेंट हाल ही में अपने बेटे अरबाज मर्चेंट से लंबे समय बाद मिले हैं। 
1634986090 who are arbaaz merchant and munmun dhamecha
जेल में अरबाज मर्चेंट से मिलने के बाद असलम मर्चेंट कहते है, ‘मैं अपने बेटे से हर सुनवाई पर मिलता हूं लेकिन मेरी पत्नी ने पिछले 20 दिन से उन्हें नहीं देखा है। यह बहुत ही भावुक कर देने वाली बात है। वह लगातार रो रही है लेकिन मुझे उसे रोकना पड़ता है और कहना पड़ता है कि जितना भी समय हमें मिला है, हमें रोना नहीं चाहिए। हम बात करते हैं। हम जहां भी अरबाज को देखते हैं, वह कहता है, देखो हम कहां आ गए।’
1634985511 untitled 2021 10 05t150809.056
‘अरबाज ने मुझे बताया कि पहले वह लोग सामान्य बैरक थे और 6-7 कैदियों के साथ रखा गया था। मुझे नहीं पता कि वह कैसे कैदी हैं और बाद में यह भी बताया कि उसे एंजायटी अटैक आ रहा है और वह रात को ठीक से सो नहीं पा रहा है।’ असलम ने यह भी कहा कि बेटे को इस परिस्थिति में देखकर वह बहुत दुखी है।’ 
1634986296 87222306
असलम ने यह भी कहा, ‘मेरा बेटा अकेला है। इसके चलते उसे एंजायटी अटैक आ रहे हैं। उन लोगों ने दोनों को अलग कर दिया है। आर्यन को अलग बैरक में रखा गया है। वहीं अरबाज को अलग बैरक में रखा गया है। उन्हें कैदियों की तरह खाना मिल रहा है। जब भी वह मुझे कोर्ट में मिलता है सबसे पहले वह केस के बारे में ही पूछता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।