बॉलीवुड अभिनेता और डायरेक्टर अरबाज खान और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की शादीशुदा लाइफ अब बिल्कुल खत्म हो चुकी है। दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में बहुत आगे बढ़ चले हैं। एक ओर जहां मलाइका आज कल एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।
वहीं अरबाज खान और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का लव अफेयर भी किसी से छुपा नहीं है। दोनों ही अपने नए पार्टनर के साथ जल्द शादी भी कर सकते हैं। हाल ही में अरबाज खान ने मलाइका से तलाक के बारे में खुलकर बातचीत भी करी।
https://www.instagram.com/p/BpJdjbDB15N/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
अरबाज ने कही दिल की बात…
उन्हें नहीं पता कि परफेक्ट रिश्ता क्या होता है। उन्होंने कहा- ‘मैंने अपने रिश्ते को 19 साल तक बचाने की कोशिश की लेकिन मैं सफल नहीं हो पाया’। अरबाज ने बताया कि रिलेशनशिप को परफेक्ट बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
https://www.instagram.com/p/BpgTLQbhcI5/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि अपने 19 साल के रिश्ते में अपनी रिलेशनशिप को परफेक्ट बनाने कामयाब नहीं हो पाए। लाइफ में दो तरह के लोग होते हैं। एक वो जो सबकुछ होने के बाद भी और ज्यादा की डिमांड करते रहते हैं।
https://www.instagram.com/p/BAW2uRQRzai/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
और ये दिखाने की कोशिश करते हैं कि वे बेस्ट और सबसे खुश कपल हैं। दूसरे वो होते हैं जिनके पास जितना होता है वो उसी में खुश रहने की कोशिश करते हैं।
बता दें कि अरबाज खान औैर मलाइका ने करीब 5 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 1998 में शादी कर ली थी। अरबाज खान को पहली बार देखते ही मलाइका उनपर फिदा हो गई थी। दोनों की मुलाकात एक ऐड फिल्म के दौरान हुई थी।
इसके बाद कई सारी म्यूजिक एल्बम में भी एक साथ काम किया। दोनों ही बॉलीवुड के हॉट कपल माने जाते थे। तभी तो जब इनके तलाक की खबर आई तो हर कोई चौक गया था।
बता दें कि अरबाज खान और मलाइका का 15 साल का एक बेटा भी है। तलाक के बाद मलाइका ने अरबाज से मुआवजे के तौर पर 10 करोड़ रुपए की मांग की थी लेकिन अरबाज ने मलाइका का एलुमनी अमाउंट के तौर पर 15 करोड़ रुपए दिए।