अरबाज़ खान ने मलाइका को एलुमनी अमाउंट के तौर पर दी दुगनी रकम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अरबाज़ खान ने मलाइका को एलुमनी अमाउंट के तौर पर दी दुगनी रकम

बॉलीवुड अभिनेता और डायरेक्टर अरबाज खान और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की शादीशुदा लाइफ अब बिल्कुल खत्म हो चुकी

बॉलीवुड अभिनेता और डायरेक्टर अरबाज खान और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की शादीशुदा लाइफ अब बिल्कुल खत्म हो चुकी है। दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में बहुत आगे बढ़ चले हैं। एक ओर जहां मलाइका आज कल एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।

cover 06 1494064845

वहीं अरबाज खान और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का लव अफेयर भी किसी से छुपा नहीं है। दोनों ही अपने नए पार्टनर के साथ जल्द शादी भी कर सकते हैं। हाल ही में अरबाज खान ने मलाइका से तलाक के बारे में खुलकर बातचीत भी करी।

https://www.instagram.com/p/BpJdjbDB15N/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

अरबाज ने कही दिल की बात…

उन्हें नहीं पता कि परफेक्ट रिश्ता क्या होता है। उन्होंने कहा- ‘मैंने अपने रिश्ते को 19 साल तक बचाने की कोशिश की लेकिन मैं सफल नहीं हो पाया’। अरबाज ने बताया कि रिलेशनशिप को परफेक्ट बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

https://www.instagram.com/p/BpgTLQbhcI5/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि अपने 19 साल के रिश्ते में अपनी रिलेशनशिप को परफेक्ट बनाने कामयाब नहीं हो पाए। लाइफ में दो तरह के लोग होते हैं। एक वो जो सबकुछ होने के बाद भी और ज्यादा की डिमांड करते रहते हैं।

https://www.instagram.com/p/BAW2uRQRzai/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

और ये दिखाने की कोशिश करते हैं कि वे बेस्ट और सबसे खुश कपल हैं। दूसरे वो होते हैं जिनके पास जितना होता है वो उसी में खुश रहने की कोशिश करते हैं।

688996 565702 arbaaz khan malaika arora split controversies

बता दें कि अरबाज खान औैर मलाइका ने करीब 5 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 1998 में शादी कर ली थी। अरबाज खान को पहली बार देखते ही मलाइका उनपर फिदा हो गई थी। दोनों की मुलाकात एक ऐड फिल्म के दौरान हुई थी।Malaika Arora Arbaaz Khan

इसके बाद कई सारी म्यूजिक एल्बम में भी एक साथ काम किया। दोनों ही बॉलीवुड के हॉट कपल माने जाते थे। तभी तो जब इनके तलाक की खबर आई तो हर कोई चौक गया था।

Screenshot 1

बता दें कि अरबाज खान और मलाइका का 15 साल का एक बेटा भी है। तलाक के बाद मलाइका ने अरबाज से मुआवजे के तौर पर 10 करोड़ रुपए की मांग की थी लेकिन अरबाज ने मलाइका का एलुमनी अमाउंट के तौर पर 15 करोड़ रुपए दिए।Screenshot 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।