शिल्पा शेट्टी की दीवाली पार्टी में इन मेहमानों ने लगाएं चार चांद, वहीं15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड के हाथ में हाथ डाले पहुंचीं सुष्मिता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिल्पा शेट्टी की दीवाली पार्टी में इन मेहमानों ने लगाएं चार चांद, वहीं15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड के हाथ में हाथ डाले पहुंचीं सुष्मिता

NULL

केवल दो दिन ही रह गए हैं देशभर में जब हर कोई धूमधाम से दीवाली मनाने वाला है और सभी लोग इसे अपने मुताबिक खास बनाने के लिए कई तरह की तैयारियां करता है। हर बार की तरह इस बार भी आप भी बहुत दिनों से दीवाली की तैयारियां करने में मगन हो गए होंगे साथ ही दोस्तों के साथ खास प्लानिंग भी कर ली होगी।

बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी बहुत से लोग दीवाली से पहले दीवाली पार्टी का आयोजन करते हैं। और इस दौरान बी-टाउन के कई सारे स्टार्स अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाते हुए दिखाई दते हैं।

शिल्पा शेट्टी के घर हुआ दिवाली पार्टी का आयोजन

बीते दिनों ही सलमान खान से लेकर शाहरुख खान और अबू जानी संदीप खोसला ने अपने घर में दीवाली की ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया था। इसी बीच शिल्पा शेट्टी ने भी रविवार को दिवाली की शानदार पार्टी दी। यह पार्टी शिल्पा के घर पर ही हुई और इस पार्टी में तमाम बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे।

SHILPADIWALITHREE

शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ सभी मेहमानों का स्वागत करते दिखे। साथ में उनका प्यारा बेटा विहान भी मम्मी-पापा के साथ इस दिवाली पार्टी के लिए उत्साहित दिखा। आप देख सकते हैं इस मौके पर शिल्पा और उनका परिवार ट्रेडिशनल आउटफिट में कितने जंच रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/BpyUfM6ByyG/

बात की जाए शिल्पा की तो इस पार्टी में वह सिल्वर रंग की बेहद ही खूबसूरत ड्रेस में नजर आई। इसी के साथ करण नीले रंग के कुर्ते और सफेद चुड़ीदार पजामे में दिखे।

05 11 2018 shilpadiwaliparty 18609719 10193797

बता दें कि शिल्पा की इस पार्टी मे बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने जमकर मस्ती की। इस पार्टी में अरबाज खान, जॉर्जिया एंड्रियानी, करण कुंद्रा, अनुषा डांडेकर, भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, आर माधवन, मिनिषा लाम्बा, सोनू सूद , वर्धा नाडियाडवाला,प्रीति जिंटा ,सलमान खान,जैकलीन फर्नांडिस,अर्पिता खान,आयुष शर्मा नजर आए। फिलहाल तो नीचे देखें शिल्पा और करण कुंद्रा के साथ-साथ उनकी पार्टी में आए मेहमानों की तस्वीर…

1#

2#

3#

4#

5#

6#

7#

8#

SHILPASALMAN

9#

NEHASHILPA1

10#

20181105104815 IMG 14201

11#

20181105110342 IMG 15721

12#

20181105110843 IMG 15941

13#

20181105102348 IMG 1138

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।