अरबाज खान ने अर्जुन और मलाइका की शादी की खबरों पर पहली तोड़ी चुप्पी, बोले- मैंने 21 साल तक कोशिश की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अरबाज खान ने अर्जुन और मलाइका की शादी की खबरों पर पहली तोड़ी चुप्पी, बोले- मैंने 21 साल तक कोशिश की

एक्टर अरबाज खान और बॉलीवुड की हॉट अभीनेत्री मलाइका अरोड़ा ने एक-दूसरे से साल 2017 में 19 साल

एक्टर अरबाज खान और बॉलीवुड की हॉट अभीनेत्री मलाइका अरोड़ा ने एक-दूसरे से साल 2017 में 19 साल के रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया था। अलग होने के बाद से अरबाज और मलाइका दोनों ने ही तलाक के बारे में किसी तरह की कोई बात कभी भी नहीं करी।

3038bddd9a5a3c68e9c4e8a06be64ceb 342 660

वहीं अब जाकर अरबाज ने पहली बार इसे बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है। अरबाज खान ने हंसते-हंसते ही सही लेकिन इस बात को माना है कि उन्होंने अपने और मलाइका के रिश्ते को 21 सालों तक बचाए रखा। लेकिन वो इसको आगे तक बचाए रखने में कामयाब नहीं हो सके।

688996 565702 arbaaz khan malaika arora split controversies

1998 में हुई थी मलाइका-अरबाज की शादी

पॉपुलर रियलिटी शो ‘पावर कपल’ में जब दोनों साथ दिखना बंद हो गए। तभी से इनके अलग होने के कयास लगाए जा रहे थे। 1998 में दोनों ने शादी की और अब उनका 15 साल का एक बेटा अरहान है।

Screenshot 1 48

अरबाज खान ने एक इंटरव्यू में अपने टूटे रिश्ते और मलाइका के अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। अरबाज कहते हैं, ‘लोग अपनी जिंदगी और करियर को परफेक्ट करने के लिए कई कॉम्प्रोमाइज करते हैं । शादी में भी ऐसा ही होता है।”एक अच्छे कपल बनने के लिए दो लोग कई एडजस्टमेंट और कॉम्प्रोमाइज करते हैं । चाहे वो खुश हो या ना हों ।

malaika

मुझे समझ नहीं आता कि क्या हमें और अच्छा पाने की चाहत नहीं रखनी चाहिए । हर किसी को एक अच्छी पत्नी की चाहत होती है और मैं खुश हूं । मैंने 21 साल तक अपने रिश्ते को बचाकर रखा । लेकिन ठीक है हर कोई इतने वक्त तक अपने रिश्ते को नहीं संभाल सकता।

04 1493874434 untitled10

बता दें कि अरबाज से अलग होने के बाद मलाइका इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बनीं हुई हैं। वहीं अरबाज विदेशी गर्लफ्रेंड जियोर्जिया के साथ जल्दी शादी कर सकते हैं।

Screenshot 3 22

वहीं बात करें मलाइका अरोड़ा की तो वो इन दिनों अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ देखी जा रही हैं।  खबरों की मानें  तो दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।  हालांकि इन दोनों ने भी अपने रिश्तों को लेकर अब तक कुछ नहीं कहा है।

Screenshot 2 35

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।