पहली Wedding Anniversary पर Arbaaz Khan ने लुटाया Sshura पर प्यार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहली Wedding Anniversary पर Arbaaz Khan ने लुटाया Sshura पर प्यार

Happy anniversary Shura Words can’t express the happiness joy and laughter you bring to our life. Just a year of dating and then a year of marriage and it feels I’ve known you forever. Thank you for your uncond 1

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान की दूसरी शादी को आज एक साल हो गए। 24 दिसंबर को यह अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं।

Just being US

इस खास मौके पर एक्टर ने अपनी पत्नी शूरा खान पर भरपूर प्यार लुटाया है। तो वहीं शूरा ने भी पति के लिए प्यार सा पोस्ट शेयर किया है।

Happy Anniversary Arbaazzz My love every day with you feels like a blessing. You’re my safe haven my greatest joy and the best part of my life. I’m so grateful for your love your strength and the way you ma 3

उन्होंने इंस्टाग्राम पर बीवी के साथ की कुछ तस्वीरें शेयर की और इसके साथ ही एक बेहद प्यारा सा नोट भी लिखा है।

Just being US 1

उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरे प्यारी शूरा को हैप्पी एनिवर्सरी। तुम हमारे जीवन में जो खुशी, आनंद और हंसी लेकर आई हो, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।’

Happy Anniversary Arbaazzz My love every day with you feels like a blessing. You’re my safe haven my greatest joy and the best part of my life. I’m so grateful for your love your strength and the way you ma 4

एक्टर ने आगे लिखा, ‘डेटिंग का एक साल और फिर शादी का एक साल… ऐसा लगता है कि मैं तुम्हें हमेशा से जानता हूं। बिना शर्त प्यार करने, सपोर्ट करने और देखभाल करने के लिए तुमको शुक्रिया। सच में धन्य हूं।’

Happy Anniversary Arbaazzz My love every day with you feels like a blessing. You’re my safe haven my greatest joy and the best part of my life. I’m so grateful for your love your strength and the way you ma 1

इस पोस्ट के जरिए उन्होंने यह बताया है कि वह दोनों एक-दूसरे को दो साल से जानते हैं। उम्र में काफी अंतर होने के बावजूद उन्होंने एक-दूसरे को जीवनसाथी चुना।

Happy Anniversary Arbaazzz My love every day with you feels like a blessing. You’re my safe haven my greatest joy and the best part of my life. I’m so grateful for your love your strength and the way you ma 2

शूरा ने भी अरबाज संग मीठी यादों को शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी एनिवर्सरी अरबाज। मेरा प्यार, तुम्हारे साथ हर दिन एक आशीर्वाद की तरह लगता है।’

Happy Anniversary Arbaazzz My love every day with you feels like a blessing. You’re my safe haven my greatest joy and the best part of my life. I’m so grateful for your love your strength and the way you make e

‘तुम मेरी एक सुरक्षित जगह हो, मेरी सबसे बड़ी खुशी हो, और मेरे जीवन का सबसे अच्छा हिस्सा हो। मैं तुम्हारे प्यार, तुम्हारी ताकत और जिस तरह से तुम हर पल को इतना खास बनाते हो, उसके लिए बहुत आभारी हूं।’

In the presence of our loved ones me and mine begin a lifetime of love and togetherness from this day on Need all your blessings and good wishes on our special day 1

‘तुम मेरी दुनिया को रोशन बनाते हो। मेरा दिल भरा हुआ है। यहां हंसी, प्यार और साथ में कभी न भुला पाने वाली यादों के कई और साल हैं। तुम जैसे हो वैसे रहने के लिए शुक्रिया।’

In the presence of our loved ones me and mine begin a lifetime of love and togetherness from this day on Need all your blessings and good wishes on our special day

बता दें कि अरबाज खान ने 24 दिसंबर, 2023 में परिवार और करीबी दोस्तों के बीच अर्पिता खान शर्मा के घर पर शादी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।