अरबाज़ खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी ‘दबंग 3’ से नहीं बल्कि इस फिल्म से करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अरबाज़ खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी ‘दबंग 3’ से नहीं बल्कि इस फिल्म से करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू

बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म दबंक के डायरेक्टर अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी को लेकर बीते दिनों कई

बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म दबंक के डायरेक्टर अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी को लेकर बीते दिनों कई खबरें आ रही हैं। खबरें आ रहीं थीं कि जॉर्जिया दबंग 3 में दिखाई दे सकती हैं। लेकिन इन सभी खबरों का जॉर्जिया ने गलत बता दिया है। 
1566204953 arbaaz khan giorgia andriani
हाल ही में जॉर्जिया ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें दबंग फ्रेंचाइजी बहुत अच्छी लगती है। लेकिन दबंग 3 में वह ना तो काम कर रहीं हैं और ना ही वह किसी भी तरह का आइटम सॉन्ग कर रही हैं। अभिनेता अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी श्रीदेवी बंगले के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत कर रही हैं। इस फिल्म में मुख्य किरदार में प्रिया प्रकाश वारियर नजर आएंगी वहीं अरबाज एक अतिथि भूमिका में एक बॉलीवुड अभिनेता के तौर पर इस फिल्म में दिखाई देंगे। 
1566204987 giorgia andriani
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जॉर्जिया एंड्रियानी ने कहा है, यह सभी अटकलें हैं, हालांकि मुझे इस फ्रेंचाइजी और ब्रांड से प्यार है और मैं अरबाज और सलमान की क्रिएटिविटी की दीवानी हूं। लेकिन मैं दबंग-3 में ना ही एक्टिंग कर रही हूं और ना ही परफॉर्म कर रही हूं। भविष्य के बारे में कौन जानता है। इस बीच मैं फिल्म बनने के हर मूमेंट का मजा उठा रही हूं और मुझे दिसंबर में दबंग 3 के रिलीज होने का इंतजार है। 
1566205192 arbaaz khan giorgia andriani 1
तमिल की एक वेब सीरिज को लेकर जॉर्जिया ने कहा है कि वह उसमें काम कर रही हैं और उसके जरिए भारत में डेब्यू करने वाली हैं। जॉर्जिया ने अपने आपको बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए तमिल की वेब सीरीज कैरोलाइन कामाक्षी को चुना है। जॉर्जिया ने आगे कहा, मैंने इस सीरीज को चुना क्योंकि मैं एक बहुत ही रोचक किरदार निभाने वाली हूं। इस किरदार में विरोधाभासी पहलू हैं जिसे निभाना चुनौतीपूर्ण रहेगा और यह मुझे बेहद प्रेरणादायक लगा। 
1566205286 giorgia andriani 1
पिछले 2 साल से जॉर्जिया एंड्रियानी और अरबाज खान एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कई बार इवेंट और पार्टियों में दोनों को एक साथ देखा गया है। हाल ही में अरबाज खान के परिवार के साथ जॉर्जिया को देखा गया था। 
1566205465 arjunkapoor malaikaarora
साल 2016 में अरबाज और मलाइका अरोड़ा अलग हो गए थे। उसके बाद जॉर्जिया अरबाज की जिंदगी में आ गईं वहीं मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।