अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी की राहें हुई अलग? इस बयान के बाद से लगने लगे ब्रेकअप के कयास! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी की राहें हुई अलग? इस बयान के बाद से लगने लगे ब्रेकअप के कयास!

अरबाज और जॉर्जिया की नज़दीकियां किसी से छिपी नहीं है। अक्सर ये दोनों अपने रिश्ते को लेकर लाइमलाइट

मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अरबाज खान का नाम लगातार एक हसीना से जुड़ता रहा है। अरबाज और जॉर्जिया की नज़दीकियां किसी से छिपी नहीं है। अक्सर ये दोनों अपने रिश्ते को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं। अरबाज और जॉर्जिया एक दूसरे की खुशियों में, तकलीफों में अक्सर साथ नज़र आते हैं। वहीं क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए भी इन्हे मीडिया अक्सर स्पोट कर ही लेता है।  
1669719930 732461 arbaaz 5
वहीं इन दिनों इनकी शादी की खबरें भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स सामने आई जिनके मुताबिक कहा गया कि ये रूमर्ड कपल जल्द ही शादी कर सकता है। लेकिन अब जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक तो मामला कुछ और ही है। दरअसल, अब इनके रिश्ते को लेकर एक बड़ा ही शॉकिंग खुलासा हुआ है। 
1669719879 dsc 9897
कई मीडिया रिपोर्ट्स में फिलहाल ये दावा किया जा रहा है कि अरबाज और जॉर्जिया का ब्रेकअप हो गया। आपको बता दें, ये सब जॉर्जिया के एक स्टेटमेंट के बाद हुआ। दरअसल, जॉर्जिया एंड्रियानी ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अरबाज खान और उनके साथ अपने रिश्ते पर बात की। 
इसी दौरान उन्होंने बताया कि अरबाज और वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। इतना ही नहीं, जॉर्जिया ने तो ये भी कहा कि दोनों के बीच शादी जैसा कुछ नहीं है। जॉर्जिया की मानें तो लॉकडाउन के बाद उनके रिश्ते में काफी बदलाव आ गए हैं। जॉर्जिया ने कहा, ‘जैसे की मैंने बताया कि मैं और अरबाज सिर्फ अच्छे दोस्त हैं लेकिन जब बात शादी की आती है तो सच बताऊं हमारा शादी करने का कोई फ्लान नहीं है। लॉकडाउन ने हमें ऐसा सोचने को मजबूर किया है।’ 
1669719862 article 2018617110124136761000
उन्होंने आगे कहा, ‘सच में लॉकडाउन लोगों को या तो पास लेकर आया या फिर उन्हें अलग कर दिया।’ अब जॉर्जिया के इस बयान के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। हालांकि ब्रेकअप के बाद भी इन दोनों ने अपने बीच कड़वाहट नहीं आने दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।