Saira Banu को बेहद पसंद है AR Rehman की आवाज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये क्यूट वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Saira Banu को बेहद पसंद है AR Rehman की आवाज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये क्यूट वीडियो

म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान का बॉलीवुड में जाना माना नाम है। सिंगर को अपने गानों के लिए भारत

म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान का बॉलीवुड में जाना माना नाम है। सिंगर को अपने गानों के लिए भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जाना जाता है। ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोज  एआर रहमान का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आर रहमान अपनी पत्नी सायरा से हिंदी में नहीं बल्कि तमिल में बात करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं।
1682569893 313226247 213839097653835 8714424470155140007 n
तो चलिए आपको बताते हैं क्या है इस वीडियो में खास? दरअसल एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा के साथ अवार्ड लेते नजर आ रहे हैं इस वीडियो में एआर रहमान बता रहे हैं कि कैसे उनकी पत्नी उनके इंटरव्यू को कई बार देखती हैं। 
1682569857 320399787 2422286781253292 5340782117131383720 n
इस वीडियो में जब एआर रहमान की पत्नी सायरा को जब बोलने के लिए माइक दिया जाता है तो उन्हें एआर रहमान कहते हैं कि तमिल में बात करें हिंदी और इंग्लिश में नहीं। वही एआर रहमान ने कहा मैं अपने इंटरव्यू को दोबारा देखना पसंद नहीं करता लेकिन मेरी पत्नी सायरा मेरे इंटरव्यू को बार-बार देखती है क्योंकि उन्हें मेरी आवाज बहुत पसंद है।

जिसके बाद सायरा शर्मा जाती है और सायरा को बोलने के लिए माइक दे दिया जाता है तो इससे पहले ही एआर रहमान बोल देते हैं कि हिंदी में नहीं तमिल में बोलना जिसके बाद वहां बैठे लोग जोर से हंसते हैं।
1682569881 314474857 463743365859096 8279055383073029357 n
बता दे, सायरा को तमिल ना आने पर सायरा सभी को अच्छे से गुड इवनिंग कहती है और बोलती है मैं माफी चाहूंगी मैं तमिल में अच्छे से नहीं बोल सकती तो कृपया आप मुझे माफ करें क्योंकि मुझे इनकी आवाज पसंद है और मुझे इनकी आवाज से प्यार हो गया है तो मुझे बस यही कहना है।
1682569863 335730196 207180255235910 745825526960326803 n
बता दे, एआर रहमान और सायरा बानो की शादी 1995 में हुई थी। वही दोनों के तीन बच्चे हैं खतीजा, रहीमा और अमीन रहमान बता दे एआर रहमान ज्यादातर वकालत तमिल में करते नजर आते हैं इसीलिए उन्होंने अपनी पत्नी सायरा से तमिल में बात करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।