शादी के 18 साल बाद अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा बने पेरेंट्स, बेटी का चेहरा रिवील कर दिया बड़ा सरप्राइज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी के 18 साल बाद अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा बने पेरेंट्स, बेटी का चेहरा रिवील कर दिया बड़ा सरप्राइज

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अभी-अभी एक बड़ी खुशखबरी आई है। टीवी के एक पॉपुलर कपल ने सोशल मीडिया पर

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अभी-अभी एक बड़ी खुशखबरी आई है। टीवी के एक पॉपुलर कपल ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि उनके घर एक नन्ही परी आई है। आपको बता दें, ये खबर इसलिए भी खास है क्योंकि शादी के 18 साल बाद ये कपल पेरेंट्स बने हैं। ऐसे में इस खुशी के खास मौके पर अब कपल ने अपनी प्रिंसेस का चेहरा भी फैंस और दोस्तों को दिखा दिया है और साथ ही उसका नाम भी रिवील कर दिया है। 
1670059523 212705849 1179526312563775 1520192319780448894 n
हाल ही में मां-बाप बनी ये जोड़ी है अपूर्व और शिल्पा की। आपको बता दें, अपूर्व अग्निहोत्री फिल्म ‘परदेस’ से लाइमलाइट में आए थे। इसके अलावा वो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ जैसे कई सुपरहिट टीवी शोज में काम कर चुके हैं। वहीं, शिल्पा भी टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। ये कपल बिग बॉस में भी सुर्खियां बटोर चुका है। लेकिन अब ये दोनों अपने लाइफ के एक अलग ही फेज को एन्जॉय कर रहे हैं। 
1670059539 277366238 693950908301469 6303645729635375370 n
जिसकी जानकारी देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्यूट वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में एक्टर ने अपनी बेटी का चेहरा दिखाया है। शिल्पा और अपूर्व प्यार से अपनी बेटी को गोद में उठाए हुए दिखाई दे रहे हैं। बच्ची की शक्ल भी साफ़-साफ़ दिखाई दे रही है। इस नन्ही शहज़ादी का चेहरा देख फैंस अब खुश नज़र आ रहे हैं। 

इसके अलावा एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘और इसी तरह, ये बर्थडे मेरी लाइफ का सबसे खास बर्थडे बन गया क्योंकि भगवान ने हमें सबसे खास, अविश्वसनीय, अद्भुत, चमत्कारी तोहफे के साथ आशीर्वाद दिया है। बेहद ग्रैटिटूड और अपार खुशी के साथ शिल्पा और मैं अपनी प्यारी बेटी ईशानी कानू अग्निहोत्री को आपसे इंट्रोड्यूस करवाना चाहते हैं। प्लीज इसपर अपना प्यार और आशीर्वाद बरसाएं। ओम नमः शिवाय।’

1670059557 309658447 121697277333129 8303745371005857785 n
अब इस वीडियो को देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं। कई सेलेब्स भी कपल को उनकी इस खुशी के लिए बधाई दे रहे हैं और इनकी बेटी ईशानी पर प्यार लुटा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वक्त ये सबसे प्यारी वीडियो नज़र आ रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।