हर साल अप्रैल महीने की पहली तारीख को अप्रेल फूल्स के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन अपने दोस्तों और साथियों के साथ लोग मजाक करते हैं और कुछ भी बोलकर उन्हें बेवकूफ बनाने की कोशिश करते हैं। हालांकि ये सब सिर्फ इस इंटेंशन के साथ किया जाता है ताकि थोड़ी हंसी मजाक हो जाए। सिर्फ आम इंसान ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी प्रैंक करने में किसी से पीछे नहीं हैं।
बॉलीवुड स्टार्स अक्सर ही सेट पर अपने साथ हुए प्रैंक्स के किस्से शेयर करते हैं जिन्हें सुनकर कभी कभी यकीन करना मुश्किल हो जाता है। आज अप्रैल फूल डे के मौके पर हम आपको मिलवाते हैं बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रैंकस्टर्स से जो मजाक करने में किसी भी हद तक जा सकते हैं। देखते हैं कहीं आपका फेवरेट एक्टर और एक्ट्रेस का नाम तो इस लिस्ट में शुमार नहीं है।
अक्षय कुमार- इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार आता है। जॉली एलएलबी-2 की शूटिंग के दौरान अक्षय ने अपनी कोस्टार हुमा कुरैशी का मोबाइल चुरा लिया था। इतना ही नहीं एक्टर ने हुमा के फोन से कई बॉलीवुड एक्टर्स को शादी का प्रपोजल तक भेज दिया था। इस बारे में हुमा को दूर-दूर तक कोई खबर नहीं थी कि उनके नाम पर क्या हो रहा है। जब उन्हें पता चला तो वो हैरान रह गईं और एक-एक को फोन कर बताया कि पूरा मामला क्या था।
आमिर खान- बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्निस्ट आमिर खान का नाम सुनकर कई लोगों को यकीन नहीं हो रहा होगा कि इतने सीरियस रहने वाले एक्टर भी मस्तीखोर हो सकता है। मगर आमिर के साथ काम करने वाले लोग बताते हैं कि वो अपने कोस्टार्स को यकीन दिला देते थे कि उन्हें हाथ देखना आता है और भविष्य बताते-बताते उनकी हथेली पर थूक देते थे।
अजय देवगन- ये नाम सुनकर तो किसी को भी यकीन नहीं होगा। हमेशा सीरियस लुक में दिखने वाले अजय देवगन का प्रैंकस्टर्स लिस्ट में हो सकता है। मगर आपको बता दें कि फिल्म सिंघम की शूटिंग के दौरान उन्होंने रोहित शेट्टी के साथ मिलकर करीब पूरी कास्ट और क्रू को ये यकीन दिला दिया था कि लोकेशन पर किसी भूत का साया है। रोहित शेट्टी ने तो सेट पर नकली भूत मतलब एक स्पॉट बॉय को सफेद गाउन पहनकर इधर-उधर घूमकर लोगों को डराने का काम भी दे दिया था।
शाहिद कपूर- एक्ट्रेस अमृता राव के साथ शाहिद ने ऐसा मजाक किया था कि एक्ट्रेस उससे बुरी तरह घबरा गई थीं। दरअसल, विवाह फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहिद ने अपनी मेकअप टीम से कहा कि वो उनके चेहरे पर ग्लो पेंट लगा दें। फिर वो ऐसे ही अमृता के पास पहुंचे और अमृता उन्हें ऐसे देखकर काफी डर गई थीं।
रणबीर कपूर- अपनी फिल्म ‘ये जवानी है दिवानी’ के सेट पर रणबीर कपूर ने अपने को-स्टार्स कल्कि और आदित्य रॉय कपूर के साथ जमकर मस्ती की थी। फिल्म के सीन में उन दोनों को शॉट्स वाले फुल गिलास पीने थे, ऐसे में रणबीर ने दोनों गिलास का पानी गिराकर असली में वोडका भर डाल दी थी। रणबीर अपने इस मजाक में कामयाब भी हुए थे।