APJ Abdul Kalam की बायोपिक की हुई अनाउंसमेंट, मिसाइल मैन के किरदार में नजर आएगा ये सुपरस्टार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

APJ Abdul Kalam की बायोपिक की हुई अनाउंसमेंट, मिसाइल मैन के किरदार में नजर आएगा ये सुपरस्टार

मिसाइल मैन की बायोपिक में सुपरस्टार की धमाकेदार एंट्री

पूर्व राष्ट्रपति और साइंटिस्ट डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम पर फिल्म बनने की मांग लंबे समय से चल रही थी. हर कोई मिसाइल मैन की कहानी जानना चाहता है. खास बात ये है कि वो अपने बच्चों के एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में बताना चाहते हैं. अब फैंस का ये इंतजार खत्म हो गया है और एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक की अनाउंसमेंट हो गई है. कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म की अनाउंसमेंट की गई है. फिल्म में धनुष लीड रोल में नजर आएंगे।

धनुष बनेंगे डॉ. कलाम

इस बायोपिक में साउथ सुपरस्टार धनुष डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का किरदार निभाते नजर आएंगे. यह पहली बार होगा जब धनुष इतने प्रतिष्ठित और संवेदनशील किरदार को पर्दे पर जीवंत करेंगे. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए धनुष ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैं वास्तव में धन्य महसूस कर रहा हूं और ऐसे प्रेरणादायक और उदार नेता – हमारे अपने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सर के जीवन को चित्रित करने के लिए बहुत विनम्र हूं.’ फिल्म का स्क्रीनप्ले Saiwyn Quadras ने लिखा है, जिन्होंने ‘मैरी कॉम’ और ‘नीरजा’ जैसी बायोपिक्स के लिए तारीफ बटोरी है. वहीं, अभिषेक अग्रवाल, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अनिल सुनकर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

कान्स में हुई अनाउंसमेंट

फिल्म का नाम ‘कलाम: मिसाइल मैन ऑफ इंडिया’ रखा गया है. फिल्म के पोस्टर के साथ इसकी अनाउंसमेंट कान्स फिल्म फेस्टिवल में की गई है. इस पोस्टर को देखने के बाद लोग काफी एक्साइटेजड हो गए हैं और ऊपर से साउथ के स्टार धनुष लीड रोल में नजर आएंगे तो खुशी का ठिकाना ही नहीं है।

APJ Adbul Kalam Biopic

फैंस ने किए कमेंट

धनुष का पोस्ट देखने के बाद उनके फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- नेशनल अवॉर्ड पक्का है. वहीं दूसरे ने लिखा- प्राउड फैन थलाइवा. एक ने लिखा- अनएक्सपेक्टिड अनाउंसमेंट. वहीं कुछ लोग डायरेक्टर से खुश नहीं हैं. एक ने लिखा- तब तक सब ठीक था जब तक डायरेक्टर का नाम नहीं देखा था।

धनुष के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

धनुष फिलहाल तमिल और हिंदी फिल्मों में एक्टिव हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में Kuberaa, Idly Kadai, तेरे इश्क में, और धनुष 56 शामिल हैं. वहीं, उनकी आने वाली बायोपिक फिल्म की शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू हो सकती है और 2026 में रिलीज की उम्मीद है. फिलहाल फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।