सलमान खान के अलावा बिश्नौई गैंग की हिट लिस्ट में शामिल था करण जौहर का नाम, ये था पूरा इरादा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान के अलावा बिश्नौई गैंग की हिट लिस्ट में शामिल था करण जौहर का नाम, ये था पूरा इरादा

सिद्धू मुसेवाला केस में पकड़े गए आरोपी सौरव कांबले उर्फ ​​महाकाल से पूछताछ के दौरान पता चला है

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद बिश्नोई गैंग का नाम और उनके काले कारनामे दुनिया के सामने बार- बार आ रहे है। बता दे, बिश्नोई गैंग ने सिंगर की हत्या की ज़िम्मेदारी ली थी। जिसके बाद एक और बड़ा चौंकाने वाला हादसा हुआ जब सलमान खान को धमकी भरा खत मिला जिसमे उन्हें और उनके पिता सलीम खान को टारगेट करने की बात की गयी थी। 
1655543597 thequint 2016 07 33f05ff4 f9bf 4d45 9cb0 ee6079d5c06a ap 0168
अब इस केस मे एक और नया खुलासा हुआ है। सिद्धू मुसेवाला केस में पकड़े गए आरोपी सौरव कांबले उर्फ ​​महाकाल से पूछताछ के दौरान पता चला है कि बिश्नोई गैंग के निशाने पर सिर्फ सलमान खान ही नहीं बल्कि, इंडस्ट्री के जानेमाने निर्देशक और निर्माता करण जौहर भी थे। 
1655543630 278354304 1046683849588054 9041556448907602138 n
बता दे, पुणे पुलिस की पूछताछ के दौरान महाकाल ने ये खुलासा किया है। सलमान खान थ्रेट केस में पुणे पुलिस की पूछताछ के दौरान सौरव उर्फ महाकाल के दिए गए गए बयान के मुताबिक, बिश्नोई गैंग की बॉलीवुड को लेकर तैयार की गई हिटलिस्ट में सलमान खान के अलावा फिल्ममेकर करण जौहर का नाम भी है।
सौरव ने पुलिस को जो बयान दिया है उसके मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए करण जौहर मुख्य रूप से जिम्मदार थे और यही वजह है वो बिश्नोई गैंग की हिटलिस्ट में भी शामिल थे। इसी वजह से बिश्नोई गैंग फिल्ममेकर करण जौहर को धमकी देकर 5 करोड़ वसूलने की तैयारी में था।
1655543669 sushant singh rajput body shredded 1280
पूछताछ में सौरव ने ये भी बताया है कि वो सिग्नल एप के जरिए विक्रम बराड़ से कनेकटेड था और केवल विक्रम बराड़ के लिए ही काम करता था, ऐसे में बिश्नोई गैंग के कई मूवमेंट और टारगेट की जानकारी उसे होती थी। फिलहाल पुणे पुलिस महाकाल के दिए गए बयान की सच्चाई खंगलाने में जुटी है।
1655543682 full
आपको बता दें  कि पुणे पुलिस ने कुछ दिन पहले ही सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड और सलमान ख़ान को धमकी देने के मामले में सौरव महाकाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, महाकाल शूटर संतोष जाधव का साथी है और सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में संदिग्ध है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।