जैकलीन और नोरा के अलावा इन 4 एक्ट्रेसेस से भी है सुकेश चंद्रशेखर का कनेक्शन, 1 ने तो जेल मे की थी मुलाकात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जैकलीन और नोरा के अलावा इन 4 एक्ट्रेसेस से भी है सुकेश चंद्रशेखर का कनेक्शन, 1 ने तो जेल मे की थी मुलाकात

ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले मे अब तक जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही का नाम

ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले मे अब तक जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही का नाम सामने आ रहा था। जिसमे जैकलीन को अब तक आरोपी बताया जा रहा है। लेकिन अब इस मामले मे 4 नई एंट्री हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सुकेश चंद्रशेखर से मिलने सिर्फ जैकलीन या नोरा ही नहीं बल्कि 4 और एक्ट्रेसेस जेल पहुंची थीं। 
1663228876 nora fatehi 16
रिपोर्ट्स की माने तो निक्की तंबोली, चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और अरुशा पाटिल ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से जेल में मुलाकात की थी। जैकलीन की ही तरह इन चारों एक्ट्रेसेस से सुकेश की मुलाकात भी पिंकी ईरानी ने ही करवाई थी। कहा जा रहा है कि इन चारो एक्ट्रेसेस से भी पूछताछ हो सकती है, जिन्होंने तिहाड़ जेल में सुकेश चंद्रशेखर से मुलाकात की थी। 
1663228787 87947501
एक रिपोर्ट के मुताबिक सुकेश की सहयोगी पिंकी ईरानी ने निक्की तंबोली, चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और अरुषा पाटिल को अलग- अलग नामों से सुकेश से मिलवाया था। मुलाकात के बाद एक्ट्रेसेस को महंगे गिफ्ट्स और पैसे मिले थे। ये मुलाकात तिहाड़ जेल में हुई थी। अरुषा ने मुलाकात की बात को कुबूल भी किया था, लेकिन उन्होंने कहा था कि ये मुलाकात तिहाड़ में नहीं हुई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिंकी ने सुकेश को साउथ इंडियन प्रोड्यूसर बताया था।
1663228497 nikki tamboli talks about marriage
निक्की तंबोली ने 2 बार सुकेश से तिहाड़ जेल में मुलाकात की थी। पहली मुलाकात अप्रैल 2018 में हुई थी। यह मुलाकात करवाने के लिए पिंकी ईरानी को सुकेश चंद्रशेखर ने 10 लाख रुपये दिए थे। जिसमें से पिंकी ईरानी ने निकिता तंबोली को 1.5 लाख रुपये की नकद राशि दी थी। इसके 2 से 3 हफ्ते के बाद फिर निक्की और सुकेश की मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के दौरान निकिता को 2 लाख रुपये नकद और एक गुच्ची बैग दिया गया था।
1663228563 0a08380b2c641df6b0b7c3a27767c4b1d8c76
रिपोर्ट के मुताबिक चाहत खन्ना ने ईडी को बताया था कि पिंकी ने सुकेश को साउथ इंडियन चैनल्स के मालिक शेखर रेड्डी के नाम से मिलवाया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि मई 2018 में सुकेश से मुलाकात के बदले एक्ट्रेस को 2 लाख रुपये कैश, नीले रंग की महंगी वर्साचे घड़ी मिली थी। 
एक्ट्रेस सोफिया सिंह का भी नाम उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है, जिनकी सुकेश से मुलाकात हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक सोफिया ने बताया था कि पिंकी ने एक फिल्म के सिलसिले में सुकेश से मिलने को कहा था और 2 बार सोफिया, सुकेश से तिहाड़ में मिली थीं। ऐसे में पहली मुलाकात के बाद 2 लाख रुपये और दूसरी बार 1.5 लाख रुपये और एक एलवी बैग दिया गया था। इसके अलावा अरुषा का कहना रहा कि वो सुकेश से कभी मिली नहीं लेकिन वाट्सऐप पर बात की जिसके लिए उन्हें 5.20 लाख रुपये मिले। जिसमें से 1 लाख रुपये उन्होंने पिंकी को दे दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।