छवि मित्तल के आलावा ये 5 एक्ट्रेस भी हो चुकी है ब्रैस्ट कैंसर का शिकार, इलाज के कारन एक तो हो चुकी थी कंगाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छवि मित्तल के आलावा ये 5 एक्ट्रेस भी हो चुकी है ब्रैस्ट कैंसर का शिकार, इलाज के कारन एक तो हो चुकी थी कंगाल

बीते कुछ दिन पहले टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल ने फैंस के साथ अपनी बीमारी को लेकर बताया था

बीते कुछ दिन पहले टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल ने फैंस के साथ अपनी बीमारी को लेकर बताया था की उन्हें ब्रैस्ट कैंसर है।  तभी से उनके फैंस और वेल विशेर्स उन्हें जल्दी ठीक होने की कामना दे रहे है। एक तरफ जहाँ छवि के फॅमिली मेंबर्स उनके लिए परेशान है तो वही फैंस भी उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे है। 
1650178612 278432233 1108455703328891 2759450352127382939 n
लेकिन छवि से पहले भी टीवी की ये मशहूर एक्ट्रेस ब्रैस्ट कैंसर से जूझ चुकी है और कईयों ने एक योद्धा की तरह इससे जंग जीती भी है। ब्रेस्ट कैंसर जैसी बड़ी बिमारी होना किसी भी औरत के लिए एक बड़ी चुनौती होती है।  बीमारी के चलते बाल झड़ना और भी कई होने वाली मुसीबतो का सामना करती है एक ब्रैस्ट कैंसर पेशेंट। 
1650178738 screenshot 2
1. शगुफ्ता अली 
बॉलीवुड फिल्मो में अहम् भूमिका निभाने वाली शगुफ्ता ने टीवी पर भी काम किया है। शगुफ्ता भी ब्रैस्ट कैंसर का शिकार हो गयी थी और उन्हें 9 बार कीमोथेरपी करनी पड़ती थी।  बीमारी का खर्चा उठाने सक्षम न होने की वजह से शगुफ्ता को अपनी ज्वेलरीज भी बेचनी पद गयी थी। 
1650178796 278163238 163362982731122 2553287043824438146 n
2. बारबरा मोरी 
फिल्म काइट्स में ऋतिक रोशन के अपोजिट नज़र आने वाली विदेशी बाला बारबरा भी ब्रैस्ट कैंसर का शिकार हो चुकी है। बारबरा मोरी ने एक बार बताया था की उन्हें काफी छोटी उम्र में ब्रैस्ट कैंसर हो गया था। लेकिन उन्होंने इस बीमारी से लड़ा और जल्दी इलाज मिल पाने की वजह से वह ब्रैस्ट कैंसर से जंग जीत गयी। 
1650178891 269733472 733324841390995 2930663479904923870 n
3. हमसा नंदिनी
साउथ की ब्यूटी हमसा नंदिनी एक कमाल की एक्ट्रेस है। हमसा को एक दिन अचानक पता चला की उन्हें ब्रैस्ट कैंसर हो गया है।  देर में पता चलने की वजह से हमसा का ब्रेस्ट कैंसर दूसरे स्टेज पर पहुँच गया था। पता चलते ही हमसा ने कीमोथैरपी लेनी शुरू कर दी थी।  इलाज के दौरान हमसा ने अपने सारे बाल खो दिए थे। 
4. मुमताज
एवरग्रीन एक्ट्रेस मुमताज भी ब्रैस्ट कैंसर का शिकार हो चुकी है। एक ज़माने में अपनी ब्यूटी से सबके दिलो पर राज करने वाली मुमताज को इस बीमारी के चलते काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अपनी बीमारी के बारे में पता चलते ही मुमताज ने ट्रीटमेंट लेना शुरू कर दिया था। मुमताज ने 6 कीमोथैरैपी और 35 रेडीएशन ट्राटमेंट के बाद कैंसर के खिलाफ अपनी जंग जीत ली थी। 
1650179382 50084550 138705507149065 8701065162039831202 n
5. ताहिरा कश्यप
एक्टर और RJ रह चुके आयुष्मान खुर्राना की वाइफ ताहिरा कश्यप भी ब्रैस्ट कैंसर का शिकार हो चुकी है।  बीमारी के चलते उन्होंने अपने सारे बाल खो दिए थे। काफी मुसीबतो और लम्बे चले इलाज से उनका हौसला तो टूटा लेकिन अपने न हार मैंने के जज़्बे और पति आयुष्मान के साथ ने उन्हें शक्ति दी और वह ट्रीटमेंट लेकर ठीक हो गयी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।