आलिया भट्ट के अलावा इन अभिनेत्रियों ने भी प्रेग्नेंसी के दौरान जमकर किया काम- देखिए लिस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आलिया भट्ट के अलावा इन अभिनेत्रियों ने भी प्रेग्नेंसी के दौरान जमकर किया काम- देखिए लिस्ट

आलिया भट्ट् ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि वह अपने पहले बच्चे की मां

बॉलीवुड के मोस्ट
क्यूट कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर जल्द ही बच्चे की किलकारियां गुंजने
वाली है। बॉलीवुड के इस कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ गुड न्यूज
शेयर की थी। जहां एक तरफ इस खबर के बाद से हर कोई इस कपल को बंधाई दे रहा है वहीं
दूसरी तरफ आलिया भट्ट अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म की शूटिंग में बिजी है। वह इस
वक्त
हार्ट ऑफ स्टोन नाम की अपनी हॉलीवुड फिल्म
की शूटिंग लंदन में कर रही हैं।

1656589536 alia ranbir1656401140 0

आलिया
भट्ट इसके अलावा कई फिल्मों नजर आने वाली है ऐसे में एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी को
अपने बिजी शेड्यूल के आड़े नहीं आने दे रही हैं वैसे बता दें कि आलिया ऐसी पहली
एक्ट्रेस नहीं है जो प्रेग्नेंसी के दिनों में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। उनसे
पहले भी कई अभिनेत्रियों ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान मूवी की शूटिंग पूरी की है।
इस लिस्ट में तो रणबीर कपूर की बहन का भी नाम शामिल है।

1656589404 290328972 3315794858667952 1918809102822164566 n

जया बच्चन

1656589815 amitabh bachhan and jaya hd wallpapers

इस लिस्ट में सबसे पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की वाइफ जया बच्चन का
नाम आता है। अब के समय में
प्रेग्नेंसी के दौरान काम
करना तो फिर भी आम बात है लेकिन पुराने समय में यह सब करना काफी मुश्किल था लेकिन
उसके बावजूद अपने समय की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन जब अपने पहले बच्चे को जन्म
देने वाली थीं तब वह फिल्म
शोलेकी शूटिंग कर रही थीं। शोलेकी शूटिंग करने के बाद
एक्ट्रेस की बेटी श्वेता बच्चन को जन्म हुआ था।

काजोल

1656590129 kajol ajay devgn ig 1200

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। जिस वक्त काजोल अपने
दूसरे बच्चे  को जन्म देने वाली थी। तब वह
फिल्म
वी आर फैमिलीकी शूटिंग कर रही थीं। इस
फिल्म में उनके साथ अर्जुन रामपाल और करीना कपूर भी लीड रोल में थे। काजोल ने
प्रेग्नेंसी में न सिर्फ फिल्म की शूटिंग की थी
, बल्कि फिल्म का प्रमोशन
भी किया था।

करीना कपूर खान

1656590038 141705768 138283394704630 8755559225327477824 n

सैफ अली खान की दूसरी वाइफ करीना कपूर खान ने भी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग की थी। वीरे द वेडिंगकी शूटिंग के दौरान करीना
प्रेग्नेंट थीं,
वह तैमूर को जन्म देने वाली थीं। उस दौरान उन्होंने ना केवल
फिल्म में काम किया बल्कि वह कई फैशन शो और कई एड शूट्स में भी नजर आईं थी। इतना
ही नहीं एक्ट्रेस ने अपने दूसरे बेटे जेह के समय भी अपनी मच अवेटेड फिल्म लाल सिंह
चड्ढा की शूटिंग कर रही थी।

नेहा धूपिया

1656590188 neha 1629800628

इस लिस्ट में नेहा धूपिया
का नाम भी है
, दरअसल नेहा जब अपने दूसरे बेबी के साथ प्रेग्नेंट थी तब
उन्होंने फिल्म ए थर्सडे में काम किया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस एक महिला पुलिस का
कैरेक्टर प्ले कर रही थी। शूटिंग के दौरान नेहा ने बारिश में भीग कर भी कई सीन
पूरे किए थे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।