Diljit Dosanjh को लेकर AP Dhillon ने कही ऐसी बात, अब सिंगर ने दिया ऐसा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Diljit Dosanjh को लेकर AP Dhillon ने कही ऐसी बात, अब सिंगर ने दिया ऐसा जवाब

Diljit Dosanjh ने AP Dhillon की बात का दिया बेबाक जवाब

दिलजीत दोसांझ इन दिनों अलग-अलग वजहों से चर्चा में हैं। अपने कॉन्सर्ट दिल लुमिनाटी के साथ जुड़ रहे विवादों को लेकर दिलजीत लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं और अब वह एक लग ही वजह से खबरों में हैं। दरअसल, ‘ब्राउन मुंडे’ सिंगर एपी ढिल्लों ने हाल ही में चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत को लेकर एक अजीब बात कही। सिंगर ने अपने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत से खुद को अनब्लॉक करने को कहा। हालांकि, एपी ढिल्लों और दिलजीत दोसांझ के बीच क्या विवाद चल रहा है, लेकिन सिंगर के एक दावे ने सबको हैरान जरूर कर दिया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि एपी ढिल्लों ने क्या कहा और दिलजीत का इस पर क्या रिस्पॉन्स था

471247212184818413290057473210802301506761043n 1

दिलजीत ने कही थी ये बात

बता दें कि दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल लुमिनाटी टूर इंडिया को लेकर चर्चा में हैं. वे देश के अलग-अलग शहरों में परफॉर्म कर रहे हैं. हाल ही में उनका इंदौर में एक कंसर्ट हुआ था. इस दौरान उन्होंने सिंगर करण औजला और एपी ढिल्लों को उनके कंसर्ट के लिए विश किया था. उन्होंने कहा था- ‘मेरे और दो भाइयों ने टूर शुरू किया है करण औजला और एपी ढिल्लों ने, उनके लिए भी शुभकामनाएं. आजाद म्यूजिक का समय शुरू है, मुसीबत तो आएगी. जब कोई क्रांति आती है तो मुसीबत आती है. हम अपना काम करते जाएंगे.’

apdhillon dijsad

‘पहले इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करें, फिर मुझसे बात करें’

दिलजीत दोसांझ के इंदौर कंसर्ट के दौरान दिए इसी स्टेटमेंट पर एपी ढिल्लों ने अपने चंडीगढ़ कंसर्ट में रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था-‘मैं बस एक छोटी सी बात कहना चाहता हूं, भाई. पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करें और फिर मुझसे बात करें. मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता कि मार्केटिंग क्या हो रही है, लेकिन पहले मुझे अनब्लॉक करें. मैं तीन साल से काम कर रहा हूं. क्या आपने कभी मुझे किसी कंट्रोवर्सी में देखा है?’

ap dhillon vs diljit dosanjh 1734849873677 169

दिलजीत-एपी ढिल्लों के बीच क्या विवाद है?

दरअसल, हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने करण औजला और एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट्स को लेकर उन्हें बधाई दी थी। उन्होंने कहा था- ‘मेरे दो और भाईयों (एपी ढिल्लों और करण औजला) ने टूर शुरू किया है, उन्हें ऑल द बेस्ट। ये इंडिपेंडेंट म्यूजिक का टाइम शुरू हो गया है।’ इसके बाद एपी ढिल्लों ने कहा- ‘मैं दिलजीत भाई से एक बात कहना चाहता हूं कि उनके दो भाईयों ने अपना टूर शुरू किया है तो पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक तो कर दो।’ एपी ढिल्लों के इस बयान के बाद एक नई ही कॉन्ट्रोवर्सी पनपती दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।