मशहूर फिल्ममेकर बोनी कपूर की लाडली खुशी कपूर जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से खुशी अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं। हालांकि अपनी डेब्यू फिल्म के अलावा खुशी अपनी लव लाइफ को लेकर खबरों में बनी हुई है। खबरें है कि खुशी कपूर इन दिनों ‘ब्राउन मुंडे’ सिंगर एपी ढिल्लन को डेट कर रही हैं।
सिंगर एपी ढिल्लन और खुशी कपूर के रिलेशनशिप की खबरें पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल जब से एपी ढिल्लन ने अपने सॉन्ग में खुशी का जिक्र किया है तभी से खबरों का बाजार गर्म है। एपी ने अपने सॉन्ग ‘ट्रू स्टोरीज’ में लिरिक्स ‘जदो हंसे ता लगे तू खुशी कपूर’ कहे हैं। तभी से दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा जोरो पर हैं।
बता दें कि इस बारे में अब तक एपी ढिल्लन और खुशी कपूर ने कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है। खुशी की पहली फिल्म आर्चीज का प्रमोशन शुरू हो गया है। जोया अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द आर्चीज’ से स्टारकिड खुशी कपूर के अलावा शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं।
इसके अलावा अदिति सहगल, वेदांग रैना, युवराज मेंदा और मिहिर आहूजा भी इस फिल्म से अपना करियर शुरु करेंगे। फिल्म ‘द आर्चीज’ 1964 की कहानी है, फिल्म में किंग खान की लाडली सुहाना के किरदार का नाम वेरोनिका और खुशी के रोल का नाम बेट्टी है. इस फिल्म की कहानी प्यार, दोस्ती और ब्रेकअप से गुजरती है। सुहाना खान और अगस्त्य नंदा के अफेयर की खबरें भी सुर्खियों में बनी हुई हैं।
आर्चीज का टीजर रिलीज हो चुका है और टीजर की शुरुआत में ट्रेन रिवरडेल स्टेशन पर रुकती है।रिवरडेल भारत का एक हिल स्टेशन है। टीजर में पूरा शहर रेट्रो नजर आता है जिसमें एंग्लो इंडियन वाइव्स देखने को मिलती है। टीजर में आगे रिवरडेल के गैंग का इंट्रो आता है। इस फिल्म में सभी कलाकार रेट्रो लुक में भी नजर आएंगे।