बर्थडे ट्रेक पर अनुष्का-विराट को मिला यह खूबसूरत परिवार, एक्ट्रेस ने कही ये बात... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बर्थडे ट्रेक पर अनुष्का-विराट को मिला यह खूबसूरत परिवार, एक्ट्रेस ने कही ये बात…

इन दिनों बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली संग भूटान में छुट्टियां एन्जॉय करने में

इन दिनों बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली संग भूटान में छुट्टियां एन्जॉय करने में जरा भी कमी नहीं छोड़ रही हैं। इस बात का सबूत खुद अनुष्का द्घारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरें हैं। जी हां अनुष्का ने पति विराट के साथ भूटान की खूबसूरत प्रकृति और दिलकश वादियों से भरे हुए देश की कुछ तस्वीरें शेयर की इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक बहुत प्यारी पोस्ट भी लिखी है।
1572947473 viruskha
फिलहाल तो यह कपल भूटान में पहाड़ों पर ट्रेकिंग  का लुफ्त उठा रहे हैं इस दौरान खास बात यह हुई एक भूटानी परिवार ने विराट-अनुष्का को अपने घर बुलाकर चाय भी पिलाई है।
1572947634 anu
 वैसे इस परिवार को तो यह मालूम तक नहीं कि यह दोनों है कौन? भूटान में रह रही यह फैमिली इस कपल को बस एक आम ट्रेकर समझता रहा। 
1572948268 eilmnpiu4ae9vna
अनुष्का ने अपनी पोस्ट में बताया है कि कैसे एक छोटे से गांव के पास 8.5 किलोमीटर की ट्रेकिंग के दौरान  उन दोनों को एक 4 महीने  पहले जन्में बछड़े को देखने और उसे खिलाने का मौका मिला। जब हम ऐसा कर रहे थे तब उस घर के मालिक ने हमसे पूछा कि क्या हम लोग थके हुए हैं और क्या हम एक कप चाय पीना चाहेंगे। 
1572947573 anus
उस परिवार के इस खूबसूरत न्योते को स्वीकारते हुए हम उनके घर में गए और स्नेही परिवार से मुलाकात की जिन्हें इस बारे में कोई दूर-दूर तक खबर नहीं थी कि हम लोग कौन है।
1572947595 tea
बावजूद इसके इस परिवार ने हमें ढेर सारा प्यार और स्नेह दिया। हमने भी इस फैमिली के साथ कुछ समय बिताया और चाय पीते हुए कुछ बातें भी करी। इस बीच जितनी देर भी हम वहां पर ठहरे इस फैमिली को हमारे बारे में यही पता था कि हम ऐसे दो लोग हैं जो ट्रेकिंग से थके हुए हैं। अनुष्का ने यह भी बताया कि इस प्यार और स्नेह ने कैसे उनका और विराट के  दिल को छू लिया। 

गर्मजोशी से भरी अनुष्का ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि जो लोग भी मुझे और विराट को करीब से जानते हैं,उन्हें यह भी जरूर मालूम है कि मैं और विराट ऐसे ही जेनुएन,सिंपल और प्योर ह्यूमन कनेक्शन भरे मोमेंट्स के लिए जीते हैं और यही वो खास बात है जो हम दोनों को ही शांति और खुशी से परिपूर्ण कर देती है कि यह लोग बस दो रैंडम विदेशियों साथ ही हमारा गाइड के प्रति विनम्रता दिखाना चाहते थे और वो भी बदले में कुछ चाहे बिना। 
1572947618 virat
अगर ये सब कुछ जिंदगी का असली मतलब नहीं है तो फिर मुझे नहीं मालूम कि क्या है। ये बेस्ट मेमोरी हम हमेशा अपने दिल के करीब रखेंगे। यह तस्वीर अनुष्का ने 5 नवम्बर यानी आज विराट के बर्थडे से पहले शेयर की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।