अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने से जुडी अपडेट फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। हाल ही में अनुष्का शर्मा ने अपना दो साल पुराना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि किस तरह फूड ब्लॉग पढ़कर उन्होंने घर में ही जैम बनाने का फैसला किया था।
अब एक्ट्रेस का ये अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है फैंस उनकी तारीफें कर रहे हैं। हालांकि अनुष्का शर्मा ये सोच-सोचकर परेशान हैं कि कोविड अभी तक नहीं गया है।
जैम बनाती दिखीं एक्ट्रेस…
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है। सबसे पहले अनुष्का शर्मा अपने गार्डन से कुछ टमाटर तोड़ कर लाती हैं। इसके बाद वह इनमें कट लगाकर उन्हें बॉयल करने के लिए रख देती हैं और फिर उन्हें ठंडा करके उन्हें छील लेती हैं। छिले हुए टमाटरों को काटकर वह उन्हें चॉप करके कढ़ाई में चढ़ा देती हैं और धीमी आंच पर पकाते हुए उनमें काली मिर्च, चीनी, नमक और कुछ मसाले डालती हैं। इसके बाद वह उसमें नींबू निचोड़ कर ब्रेड के साथ इस जैम को सर्व करती हैं।
मां-पापा को खिलाई स्पेशल चीज…
जैम को तैयार कर लेने के बाद अनुष्का शर्मा अपने मम्मी-पापा को ये जैम और टोस्ट खिलाती हैं। इस वीडियो को शेयर करके अनुष्का शर्मा ने लिखा, लॉकडाउन 2020 का थ्रोबैक जब मैंने बहुत सारे फूड ब्लॉग पढ़े और तय किया कि मैं ये जैम बनाने वाला वीडियो शूट करूंगी, और सोचा कि 2021 तक को कोरोना चला जाएगा। अनुष्का शर्मा ने अपने कैप्शन के आगे माथा पीटने वाला इमोजी बनाया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा आखिरी बार साल 2018 फिल्म ‘जीरो’ में दिखाई दी थी। इस फिल्म के बाद से अनुष्का शर्मा अब तक किसी भी फिल्म में ऑन स्क्रीन नजर नहीं आई हैं। हालांकि ऑफ स्क्रीन वह लगातार काम करती रही हैं।