ट्रॉल्लिंग पर जरीन खान के समर्थन में उतरी अनुष्का शर्मा, ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्रॉल्लिंग पर जरीन खान के समर्थन में उतरी अनुष्का शर्मा, ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब

जरीन खान को एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का समर्थन मिला और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की , जिसको लेकर उन्हें काफी बुरी तरह ट्रोल किया गया। फिल्म वीर की एक्ट्रेस बीते दिनों राजस्थान गयी थी और पिछोला लेक पर उन्होंने ये तस्वीर खिंचवाई। 
1567341561 67516457 910568899322039 5615006783444569406 n
 इस तस्वीर में जरीन के स्ट्रेच मार्क्स साफ दिखाई दे रहे थे,जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें काफी ट्रोल किया। हालांकि जरीन खान ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए सबका मुंह बंद कर दिया था। 
1567341571 69259494 138170204086022 8304143439563750942 n (1)
 अब इस मामले में जरीन खान को एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का समर्थन मिला और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये जरीन खान को ट्रोल करने वाले लोगों  को जवाब दिया है। साथ ही बेबाकी से अपनी राय पेश की है। 
1567341579 67435192 427250047870309 4209348365403629747 n
अनुष्का शर्मा ने जरीन खान को सपोर्ट करते हुए कहा, “जरीन, आप सुंदर, बहादुर और मजबूत इंसान हैं, आप अपने आप में ही बिल्कुल परफेक्ट हैं।” अपनी इस इंस्टाग्राम स्टोरी से अनुष्का ने ट्रोलर्स की भी बोलती बंद कर दी। 
1567341586 11
अनुष्का के सपोर्ट पर जरीन ने उन्हें धन्यवाद दिया। आपको  बता दें जरीन खान ने हाल ही में अपने वजन को काफी कम किया है और इस फिटनेस जर्नी में उनकी बेली पर स्ट्रेच मार्क्स आ गए हैं। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आते ही ट्रॉल्लिंग शुरू हो गयी थी। 
1567341603 67579375 393920867986756 7547211827728781616 n
 वर्क फ्रंट की बात की जाए तो जरीन खान बॉलीवुड के साथ-साथ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्टिव है। फिल्म वीर, हाउसफुल 2, हेट स्टोरी 3 और अकसर जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका में नजर आ चुकी  जरीन खान जल्द पंजाबी फिल्म डाका में नजर आने वाली हैं।  
1567341619 69630450 162390784912780 2170985577323222773 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।