Anushka Sharma को मिला उनका नया प्यार,विराट कोहली को छोड़ अब भागी इसके पीछे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Anushka Sharma को मिला उनका नया प्यार,विराट कोहली को छोड़ अब भागी इसके पीछे

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रीAnushka Sharma और एक्टर वरुण धवन की आगामी फिल्म सुई धागा को रिलीज होने में

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रीAnushka Sharma और एक्टर वरुण धवन की आगामी फिल्म सुई धागा को रिलीज होने में अब कुछ ही समय रह गया है। बता दें कि फिल्म सुई धागा के माध्यम से पहली बार वरुण धवन और अनुष्का शर्मा स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों भोपाल में चल रही है।

Screenshot 1 22

Anushka Sharma की शादी पिछले साल दिसंबर में विराट कोहली से हुई थी। लेकिन अरे ये क्या हुआ अपनी फिल्म की शूटिंग करते-करते अनुष्का का दिल अब किसी और पर आ गया है। तो चालिए आपको बताते हैं कि आखिकार अनुष्का शर्मा को किससे हुआ इतना प्यार।

suidhagaf

अनुष्का शर्मा का दिल आया खूबसूरत साड़ियों पर

फिल्म सुई धागा की शूटिंग के दौरान Anushka Sharma ने मध्यप्रदेश के चंदेरी की प्रसिद्ध चंदेरी साड़ियां खरीदी हैं। चूंकि इन खूबसूरत साड़ियों पर अनुष्का का दिल आ गया है। और उन्होंने एक नहीं दो नहीं बल्कि कई साड़ियां खरीद ली हैं। इसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर अनुष्का ने खुद जानकारी दी है।

AS Chanderi

मध्यप्रदेश के चंदेरी की प्रसिद्ध चंदेरी साड़िया विश्व प्रसिद्ध हैं। हाल ही में चंदेरी साड़ियों को Anushka Sharma और वरुण धवन ने खरीदा है। इस बारे में अनुष्का ने अपने अॉफिशियल इंस्टाग्राम पर बताया है।

AS Chanderi2

अनुष्का ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपने हाथोंं में चंदेरी साड़ियों के पैकेट रखी हुई हैं। साथ में वरुण धवन भी हैं और चंदेरी के वे बुनकर हैं जो मेहनत से इन साड़ियों को बनाते हैं।

AS Chanderi1

Anushka Sharma ने इंस्टग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘छुट्टी का दिन सीधा बुनकरों से बहुत सारी चंदेरी साड़ियों को खरीदने में बिताया, जो अपना बहुत सारा समय और ऊर्जा इन खूबसूरत साड़ियों को बनाने में लगाते है। कभी-कभी एक खूबसूरत साड़ी को बनाने में पूरा एक महीना तक लग जाता है। इन बुनकरों की कला और कृति के लिए बहुत सम्मान।’

https://www.instagram.com/p/BfYQuzeAaCD/?utm_source=ig_embed

अभिनेत्री Anushka Sharma अपकमिंग फिल्म ‘सुई धागा -मेड इन इंडिया’ में एक ईमानदार, महत्वाकांक्षी एम्ब्रॉयडर ममता की भूमिका में हैं। फिल्म में अनुष्का का किरदार कढ़ाई प्रतिभा का उपयोग करके आत्मनिर्भर हो जाता है और अपने पति मौजी के साथ समाज में खुद का नाम बनाता है।

210359 varun anushka 0

मौजी एक दर्जी है। फिल्म में मौजी के किरदार में वरुण धवन हैं। फिल्म में ममता के रूप में अपनी भूमिका के लिए तैयार होने के दौरान Anushka Sharma ग्रामीण भारत के बुनकरों और कारीगरों के कौशल, सपनों व आकांक्षाओं के साथ गहराई से जुड़ती चली गई थी।

Screenshot 2 21

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।