अनुष्का शर्मा ने किया खुलासा, एक्ट्रेस को अपनी प्रेगनेंसी के बाद सताने लगा था ये बड़ा डर! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुष्का शर्मा ने किया खुलासा, एक्ट्रेस को अपनी प्रेगनेंसी के बाद सताने लगा था ये बड़ा डर!

अनुष्का इस बात से टेंशन में आ गई थीं कि प्रेग्नेंसी के बाद कहीं वे अपनी बॉडी से

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अक्सर सुर्खियों में बनी रही है, कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से। वही उन्होंने इस साल जनवरी में बेटी वमिका को जन्म दिया है। सोसायटी के ब्यूटी स्टैंडर्ड पर अपनी राय रखते हुए अनुष्का ने बताया कि महिलाओं को प्रेग्नेंसी के पहले तक खूबसूरत समझा जाता है। जिसके कारण अनुष्का इस बात से टेंशन में आ गई थीं कि प्रेग्नेंसी के बाद कहीं वे अपनी बॉडी से नफरत न करने लगे।  
1636795701 79991733 871349736617474 8922261475122457045 n
इंटरव्यू के दौरान अनुष्का ने कहा है कि अब वे अपनी स्किन को लेकर कंफर्टेबल हो चुकी हैं। अब उनकी बॉडी उतनी टोंड नहीं रही जितनी पहले हुआ करती थी। उन्होंने विराट संग हुई अपनी बातचीत के बारे में भी बताया कि किस तरह वे विराट को अपनी पुरानी पिक्चर्स दिखाया करती थीं। मीडिया से बातचीत के दौरान अनुष्का कहती हैं, ‘एक हफ्ते पहले ही, मैं अपने किसी दोस्त से कह रही थी कि मैं इन सब कारणों की वजह से कितना प्रेशर में रहा करती थी कि महिलाओं को मां बनने के बाद किस कदर एक अलग नजरिए से देखा जाता है। मैं इससे काफी परेशान हो गई थी कि कहीं मैं अपनी ही बॉडी से नफरत न करने लगूं।’ 
1636795715 71701469 153202672446225 4688921536307485881 n
अनुष्का आगे कहती हैं, ‘मेरी बॉडी अब वैसी नहीं रही, जैसे पहले हुआ करती थी। अब वो उतनी टोंड नहीं है। मैं इस पर काम कर रही हूं क्योंकि मुझे फिट रहना पसंद है। मैं आज अपनी स्किन में पहले की तुलना में ज्यादा कंफर्टेबल हूं। जबकि उस वक्त तो मेरी परफेक्ट बॉडी हुआ करती थी। मैंने महसूस किया है कि यह बस एक स्टेट ऑफ माइंड की बात है जिसका आपकी बाहरी बॉडी से कोई लेना देना नहीं है।’ 

‘मुझे याद है मैंने विराट को अपनी कुछ अपनी पुरानी तस्वीरें दिखाते हुए कहा था कि मैं कितनी अच्छी दिखा करती थी। तब उसने कहा, पता है, तुम यही करती हो। तुम इन तस्वीरों को देखकर कहती हो कि तुम अच्छी लगा करती थी। लेकिन जब मैं यह कहता हूं कि तस्वीरें अच्छी हैं, तो मुझसे कहती हो कि यह अच्छी है। अनुष्का ने बताया कि अब उन्होंने अपनी पुरानी तस्वीरों को देखना बंद कर दिया है और अब अपने लुक को पसंद कर रही है। वो नहीं चाहती हैं कि वामिका बड़ी होकर खुद को कमतर महसूस करे, जैसे हम औरतें फील करती हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।