विराट कोहली की दुल्हनिया Anushka Sharma एक बार फिर से हुई ट्रोल, आईफोन से किया गूगल पिक्सल का प्रमोशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट कोहली की दुल्हनिया Anushka Sharma एक बार फिर से हुई ट्रोल, आईफोन से किया गूगल पिक्सल का प्रमोशन

आज कल बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री Anushka Sharma बेहद आसानी से ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं। फिल्म

आज कल बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री Anushka Sharma बेहद आसानी से ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं। फिल्म सुई धागा के एक सीन के मीम्स में अनुष्का ऐसा छायी कि वह अब वह ट्रोल होने लगी है। अब दोबारा से अनुष्का शर्मा ने ऐसी परेशानी खड़ी कर दी है कि जिसके बाद वह फिर से ट्रोलिंग की शिकार हो रही हैं।

Anushka Sharma in Kanika Goyal Shift and Puma at Sui Dhaaga promotions

बता दें कि इस बार Anushka Sharma ट्विटर पर गूगल पिक्सल को अपने आईफोन से प्रमोट करने की वजह से फिर से लोगों की नजरों में आ गई हैं और जमकर ट्रोल हो रही हैं।

Anushka Sharma with Varun Dhawan at Sui Dhaaga promotions in Mumbai

अनुष्का फिर हुई ट्रोल….

यू ट्यूब सेंसेशन मार्क्स ब्राउनली जोकि दुनिया के टेक ब्लॉगर्स में से एक है, उन्होंने नोटिस किया कि Anushka Sharma ने ट्विटर पर गूगल के पिक्सल 2एक्सएल को प्रमोट करने के लिए आईफोन का यूज किया। ब्राउनली ने उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट लिया और लिखा, ‘ओके, मैं यह नहीं जानना चाहता कि ऐसा कैसे हो रहा है लेकिन यह बेहद मजेदार है।’

जबकि तभी अभिनेत्री Anushka Sharma को अपनी गलती का एहसास हुआ तो अनुष्का ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और फिर बाद में शेयर किया लेकिन वह नहीं जानती थी कि इस टेक ब्लॉगर ने इस गलती को पकड़ ही लिया है।

https://twitter.com/JackRogers279/status/1036983824259809280

इस यूट्यूब स्टार ने एक बार फिर ट्वीट कर लिखा, ‘डिलीटेड और रीट्विटेड लेकिन एक बार स्क्रोल डाउन करो और आईफोन से किए और पिक्सल एड्स को देखो।’

https://twitter.com/AnushkaSharma/status/1036982931502362624

Anushka Sharma की इतनी बड़ी गलती के कारण ट्विटर यूजर्स अपनी हंसी चाहा कर भी नहीं रोक पाए। जहां कई सारे यूजर्स ने इस टेक ब्लॉगर को चेतावनी दी कि उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा। वहीं कुछ लोगों ने इस बात का जमकर आनंद लिया।

1#

https://twitter.com/SRVparmar/status/1036974440767057921

2#

3#

4#

5#

https://twitter.com/042_umesh/status/1036974483557376000

8#

https://twitter.com/Punofgod/status/1036977912539492354

9#

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।