विराट की बहन भावना कोहली ने भाभी अनुष्का शर्मा को दिया ये खास तोहफा, विकरीना की शादी में पहनने का है प्लान? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट की बहन भावना कोहली ने भाभी अनुष्का शर्मा को दिया ये खास तोहफा, विकरीना की शादी में पहनने का है प्लान?

अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर जमकर सक्रिय रहती हैं। एक्ट्रेस फैंस के साथ अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर करती

अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर जमकर सक्रिय रहती हैं। एक्ट्रेस फैंस के साथ अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। जिस पर फैंस भी खूब प्यार लुटाते हैं। लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने अपनी कोई तस्वीर नहीं बल्कि एक गिफ्ट की तस्वीर शेयर कि है, जो उन्हें उनकी ननद भावना कोहली ढींगरा  ने गिफ्ट किया है।  
1639054541 26
तो ऐसे में लोग ये कयास लगा रहे हैं कि क्या अनुष्का भावना का दिया हुआ यह गिफ्ट वेडिंग सेलिब्रेशन में पहनेंगी। वैसे रिपोर्ट्स ये भी है कि विराट-अनुष्का वामिका को साथ नहीं ले जाएंगे।
1639054691 untitled
एक्ट्रेस ने की ननद के गिफ्ट की तारीफ…
इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की धूम मची हुई है। ऐसे में कोई भी सेलेब्स अगर मुंबई या जयपुर एयरपोर्टर पर दिख रही है तो लोग कयास लगा रहे हैं कि वह विकरीना की शादी में जा रहे होंगे।
1639054553 264976129 507402763646683 6613147138636072137 n
अब हाल ही में  अनुष्का शर्मा ने इंस्टा स्टोरी पर खूबसूरत झुमकों की तस्वीर पोस्ट की है। यह जूलरी उनकी ननद भावना ने गिफ्ट की है। अनुष्का ने इनकी तारीफ में लिखा है कि ये बहुत खूबसूरत हैं। साथ ही भावना को बिजनस में तरक्की की कामना की है। तस्वीर में ग्रीन, वाइट ट्रडिशन इयररिंग्स दिख रहे हैं। 
1639054752 untitled 7
 गौरतलब है, कुछ मौकों पर भावना और अनुष्का की तस्वीरें साथ में वायरल हो चुकी हैं। भावना अपनी भाभी अनुष्का और भाई विराट कोहली संग फोटोज शेयर करती रहती हैं। इस साल विराट की बेटी वामिका के जन्म के बाद भावना सुर्खियों में थीं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।