RCB टीम और विराट के साथ दिल्ली में पार्टी करती दिखी अनुष्का शर्मा , Mr Nags ने भी मचाया धमाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

RCB टीम और विराट के साथ दिल्ली में पार्टी करती दिखी अनुष्का शर्मा , Mr Nags ने भी मचाया धमाल

अनुष्का शर्मा फ्लोरल लुक ड्रेस में थी ,विराट कोहली कैज़ुअल ऑउटफिट में थी। इस पार्टी में फीवर 104

विराट कोहली और अनुष्का शर्र्मा की जोड़ी एक ऐसा पावर कपल है जिसने भारतीय फैंस की दो पसंदीदा चीजों को एक साथ पेश किया है। जी हाँ हम बात कर रहे है क्रिकेट और बॉलीवुड की की जिसका सबसे बेहतररीन तालमेल दीखता है विराट और अनुष्का के बीच।

अनुष्का शर्मा, पार्टी तस्वीरें

अनुष्का शर्मा एक बेहद केयरिंग पत्नी है जो अपने पति विराट कोहली को हर जगह सपोर्ट करती नजर आती है।विराट की टीम मनैदान पर हो तो क्रिकेट स्टेडियम में अनुष्का की मौजूदगी जरूर होती है। इन दिनों भी अनुष्का आईपीएल के दौरान विराट की टीम को चीयर करती नजर आ रही है।

अनुष्का शर्मा, पार्टी तस्वीरें

अनुष्का शर्मा के कई ऐसे वीडियोस और तस्वीरें आपको मिल जाएगी जो फैंस को इस जोड़ी के और करीब ले जाती है। इन दिनों अनुष्का ने बॉलवुड से कुछ समय का ब्रेक लिया हुआ है और आईपीएल 2019 में वो विराट कोहली और उनकी टीम आरसीबी के साथ पूरे सपोर्ट में है।

अनुष्का शर्मा, पार्टी तस्वीरें

बीती शाम दोनों लव बर्ड्स दिल्ली के एक रेस्ट्रॉन्ट में पार्टी कर थे जहाँ विराट कोहली की टीम आरसीबी के साथ खिलाड़ी भी थे। आपको बता दें रविवार के दिन आरसीबी का आईपीएल में मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ है और ये मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला ग्राउंड में खेला जाना है।

अनुष्का शर्मा, पार्टी तस्वीरें

इस पार्टी के दौरान अनुष्का फ्लोरल लुक ड्रेस में थी और विराट कोहली कैज़ुअल ऑउटफिट में थी। इस पार्टी में फीवर 104 FM के आरजे दानिश सैत भी पहुंचे जो मिस्टर नाग्स भी कहलाते है। मिस्टर नाग्स ने इस पार्टी में विराट और अनुष्का के साथ काफी मस्ती की और फिर इस पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की।

अनुष्का शर्मा, पार्टी तस्वीरें

खुद्द को आरसीबी टीम का सबसे बड़ा फैन बताकर मिस्टर नाग्स ने पार्टी में जमकर धमाल मचाया और उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मिस्टर नाग्स अनुषक शर्मा से ये पूछते नजर आ रहे है की अनुष्का को विराट और मिस्टर नाग्स में से कौन ज्यादा हॉट लगता है।

अनुष्का शर्मा, पार्टी तस्वीरें

वियरात कोहली भी इस दौरान पूरे मस्ती के अंदाज में दिखे और उन्होंने ये कहते हुए खुद को कॉम्पिटिशन से अलग कर लिया की मिस्टर नाग्स से वो मुकाबला नहीं कर सकते । इसके बाद मिस्टर नाग्स को अनुष्का का सपोर्ट मिल गया।

देखिये इस पार्टी के वायरल वीडियो और तस्वीरें :

ये पोस्ट ट्विटर पर देखने के लिए क्लिक करेंhttps://twitter.com/AnushkaNews/status/1121818648841211907

वर्क फ्रंट की बात की जाए तो अनुष्का आखिरी बार फिल्म जीरो में शाहरुख़ खान और कटरीना कैफ के साथ नजर आयी थी और फिलहाल वो नेटफ्लिक्स के साथ अपने नए प्रोजेक्ट बुलबुल पर काम कर रही है। इन सबके अलावा वो अपने पति विराट के साथ ही वक्त बिताना पसंद करती है।

करीना कपूर ने खोला राज़ , कब और क्यों हुआ था 10 साल बड़े सैफ से प्यार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।