Anushka Sharma ने बेटी वामिका के दूसरे बर्थडे को इस तरह बनाया स्पेशल, लिखा ये इमोशनल मैसेज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Anushka Sharma ने बेटी वामिका के दूसरे बर्थडे को इस तरह बनाया स्पेशल, लिखा ये इमोशनल मैसेज

बॉलीवुड की उम्दा एक्ट्रेस कही जाने वाली अनुष्का शर्मा आज-कल अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ

बॉलीवुड की उम्दा एक्ट्रेस कही जाने वाली अनुष्का शर्मा आज-कल अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपने फॅमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई नजर आ रही हैं। वही अब इस बात से तो सभी वाकिफ ही होंगे की अनुष्का शर्मा अपनी बेटी वामिका को किस कदर प्यार करती हैं। ऐसे में अपनी बेटी के दूसरे बर्थडे को एक्ट्रेस ने इस तरह और भी ज्यादा स्पेशल बना दिया हैं। 
1673432846 322011813 519393186816150 5027413019628530794 n
दरअसल अपनी बेटी वामिका को बर्थडे करते हुए अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक दिल को छू जाने वाला पोस्ट शेयर किया हैं। साथ ही वामिका की कुछ अनदेखी तस्वीर भी शेयर की हैं। जहां फोटो में वामिका अनुष्का के साथ खेलती नजर आ रही हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि जहां अनुष्का चेयर पर बैठी हैं तो वहीं वामिका उनकी गोद में बैठकर उन्हें प्यार कर रही हैं।

इस क्यूट फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने बेहद ही इमोशनल मैसेज भी लिखा है। अनुष्का ने लिखा, “दो साल पहले आज ही के दिन मेरा दिल पूरा खुल गया था।” अनुष्का के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं और वामिका को बर्थडे की ढ़ेरों बधाइयां दे रहे हैं। विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए दिल का इमोजी बनाया है तो वहीं नीति मोहन ने लिखा, “वामिका को दूसरे जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। खूब सारा प्यार और आशीर्वाद।”
1673432918 266510410 872955646701577 1933988327600304315 n
1673432929 capture 2
बता दे की विराट और अनुष्का ने साल 2017 में शादी रचाई थी। दोनों ने बड़े ही  गुपचुप तरीके से अपने करीबी रिश्तेदार और दोस्तों के बिच ही शादी रचा ली थी।  शादी के चार साल बाद जनवरी 2021 में अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया था। 
1673432950 145499455 524574945342854 4229118323287151256 n
हालांकि अभी तक अनुष्का और विराट ने अपनी बेटी की झलक मीडिया में नहीं दिखाई हैं। ऐसे में अब दोनों के फैंस वामिका की एक झलक पाने के लिए काफी ज्यादा बेताब दिख रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।