अनुष्का शर्मा ने शाहरुख़ से भरवाया बांड, अब शारीरिक संबंध बनते भी है तो ....... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुष्का शर्मा ने शाहरुख़ से भरवाया बांड, अब शारीरिक संबंध बनते भी है तो …….

NULL

जल्द ही बड़े परदे पर शाहरुख़ और अनुष्का शर्मा की जोड़ी फिर से धमाल मचाने आ रही है। अपनी आने वाली फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ को लेकर ये दोनों बड़े स्टार्स बहुत ज्यादा उत्साहित है। हाल ही में शाहरुख़ ने फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया है जिसके बाद इस फिल्म की चर्चा और ज्यादा बढ़ गयी है। जी हाँ, आपको ये ट्वीट पढ़के कुछ अटपटा लग सकता है पर ऐसी कोई बात नहीं है जिसपर आपत्ति की जा सके ये सिर्फ एक मज़ाक भर था।

1 548दरअसल इस फिल्म में शाहरुख़ का किरदार कुछ इस तरह का है जिसमे उन्हें काफी फ्लिर्टी किस्म का दिखाया गया है या आम भाषा में कहे तो लड़कियों के पीछे घूमने वाला या छिछोरा किस्म का इंसान कह सकते है पर ये सिर्फ फिल्म की कहानी का हिस्सा है।

2 258हाल ही में जो फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है उसमे अनुष्का शर्मा शाहरुख़ से एक इनडैमनिटी बॉन्ड (क्षतिपूर्ति पत्र) साइन करवा रही हैं जिसके मुताबिक अगर ‘उन दोनों के बीच अगर कभी शारीरिक सम्बन्ध बनते है तो शाहरुख़ पर कोई आपत्ति नहीं उठायी जायेगी और न ही उन्हें कोई हर्ज़ाना देना पड़ेगा। वहीं बाद मे अनुष्का शाहरुख को बताती हैं कि उन्होंने एलएलबी की हुई है और वो परिवार के कानूनी मामलों को संभालती हैं।

3 209इसी सीन के ऊपर शाहरुख़ ने ट्वीट कर दिया है की उन्हें बेहद ख़ुशी है की उन्हें अनुष्का के साथ रिश्ते बनाने के बाद किसी मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

फिल्म में शाहरुख एक पंजाबी गाइड बने हैं, जिनका नाम हरविंदर सिंह नेहरा है. फिल्म में शाहरुख को सब हैरी कहकर पुकारते हैं. फिल्म में अनुष्का बबली गुजराती लड़की सेजल के किरदार में हैं ।

4 163पहले भी ये जोड़ी कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुकी है और इनकी फिल्मे परदे पर कामयाब भी हुई है तो अंदाजा लगाया जा रहा है इस बार भी ये जोड़ी परदे पर कामयाब होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।