बेटी वामिका की फोटो लीक हो जाने पर अनुष्का शर्मा को आया गुस्सा, इस पब्लिकेशन की लगाई लताड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेटी वामिका की फोटो लीक हो जाने पर अनुष्का शर्मा को आया गुस्सा, इस पब्लिकेशन की लगाई लताड़

अनुष्का और विराट मालदीव वेकेशन से वापस लौट आए है। हाल ही में उनकी बेटी वामिका की फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी दमदार एक्टिंग के साथ अपनी अदाओं से भी फैंस को दीवाना बना चुकी हैं। बता दें, कुछ दिन पहले अनुष्का अपने पति विराट कोहली के साथ मालदीव गई थीं, जहां उन्होंने क्वालिटी टाइम स्पैंड किया है। इस वेकेशन से उनकी एक से बढ़कर एक फोटोज़ सामने आईं। लेकिन अब अनुष्का और विराट मालदीव वेकेशन से वापस लौट आए है। वहीं, हाल ही में उनकी बेटी वामिका की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले एक पब्लिकेशन पर नाराज़ हो गईं हैं। जिसकी उन्होंने जमकर लताड़ लगा दी है।
1655272220 a
आपको बता दें, वामिका की फोटो तब क्लिक की गई, जब वो अपनी मां अनुष्का और पिता विराट कोहली के साथ मालदीव वेकेशन से लौटी थीं। अनुष्का और विराट दोनों ही अपनी बेटी वामिका की प्राइवेसी को लेकर शुरु से ही काफी प्रोटेक्टिव रहें हैं। दोनों ने अक्सर मीडिया से रिक्वेस्ट की है कि वो उनकी बेटी की फोटोज़ क्लिक ना करें।
1655272249 266510410 872955646701577 1933988327600304315 n
दरअसल, एक पब्लिकेशन ने मंगलवार को फोटो शेयर की थी, जिसे अब हटा दिया गया है। जिस पर अनुष्का ने गुस्से में रिएक्शन देते हुए लिखा, “ऐसा लगता है कि ये पब्लिकेशन जानता है कि बच्चों के लिए उनके माता-पिता से बेहतर क्या है, क्योंकि वो बार-बार रिक्वेस्ट करने के बावजूद फोटोज़ क्लिक करना और पोस्ट करना बंद नहीं कर सकते हैं। बाकी मीडिया हाउस और पैपराजी से कुछ सीखें।”
1655272070 245182695 409335790545661 7341916614080843061 n
बता दें, अनुष्का के लताड़ने के बाद सोशल मीडिया इंस्टाग्राम से उन सभी पोस्ट को हाईड कर दिया गया है जिनमें अनुष्का शर्मा, विराट कोहली और वामिका कोहली के हैशटैग हैं। साथ ही मैसेज में लिखा है, “अनुष्का शर्मा के टॉप पोस्ट अभी इसलिए हाईड हैं क्योंकि कमुनिटी ने रिपोर्ट की है कि इस तरह का कॉटेंट इंस्टाग्राम की गाइडलाइन्स के अनुसार नहीं है।”
1655271983 287746726 600728241253918 8079970382894168706 n
बता दें अनुष्का और विराट के फैंस को लगता है कि ये पोस्ट इसलिए छुपाए गए हैं क्योंकि उनमें वामिका का चेहरा दिखाई दे रहा था। बता दें, इससे पहले भी वामिका की कईं फोटोज़ सोशल मीडिया पर लीक होने के बाद खूब वायरल हुई थीं। और वो सभी फोटोज़ तब क्लिक की गई थी जब अनुष्का और वामिका एक स्टेडियम में विराट के क्रिकेट मैच देखने शामिल हुए थे। उस दौरान भी अनुष्का और विराट ने सभी से वामिका की फोटोज़ को ना शेयर करने की गुजारिश की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।