वरुण धवन और Anushka Sharma की अपकमिंग फिल्म सुई धागा का पिछले दिनों ट्रेलर रिलीज किया गया था। ट्रेलर देखने के बाद तो कुछ ऐसा लगता है कि वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की काफी शानदार जुगलबंदी देखने को मिल रही है। फिल्म सुई धागा 28 सितंबर को रिलीज होगी।
इस फिल्म में Anushka Sharma और वरुण धवन दोनों ही नॉन ग्लैमरस किरदारों में दिखाई देंगे। फिल्म के ट्रेलर को आम ऑडियंस से लेकर बी-टाउन के सेलेब्स की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
https://www.instagram.com/p/BmbSbNbhuiu/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
बॉलीवुड अभिनेत्री Anushka Sharma सोशल मीडिया के हर एक प्लैटफॉर्म पर काफी जबरदस्त तरीके से ट्रोल हो चुकी हैं। उनकी आने वाली फिल्म सुई धागा के ट्रेलर आने के बाद कुछ सीन के स्क्रीन शॉट को कई तस्वीरों के साथ जोड़कर मजेदार बना दिया गया है।
https://www.instagram.com/p/BmdUSqfH34z/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
कुछ इस तरीके के मीम्स बनाए गए अनुष्का शर्मा के
फिल्म के ट्रेलर में एक सीन है जहां अनुष्का मौजी का बिजनेस चमकने के बाद खुशी से रोती हुई नजर आ रही हैं और अब इसी सीन के मीम्स इंटरनेट पर तैर रहे हैं। रोती हुई Anushka Sharma की फोटो पर ट्विटर यूजर्स ने कई मीम्स बना दिए हैं जो खूब वायरल हो रहे हैं। आप इन मीम्स को यहां देख सकते हैं
https://www.instagram.com/p/BmdNXHFjNPD/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
शुक्रवार की शाम विराट कोहली ने Anushka Sharma और एक डॉगी के साथ तस्वीर पोस्ट की और ट्रोलर्स ने उसे भी नहीं छोड़ा।अनुष्का शर्मा की नई फिल्म ‘सुई धागा का ट्रेलर रिलीज होते ही इंस्टाग्राम और ट्विटर यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथ लेना शुरू किया। ट्रेलर में अनुष्का बिल्कुल देसी अंदाज में नजर आई हैं।
https://www.instagram.com/p/BmpRlV9A_Tj/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
https://instagram.com/p/Bm2kBO6AKYJ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
https://instagram.com/p/Bmx0Z6bADhN/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
फिलहाल तो सोशल मीडिया यूजर्स Anushka Sharma की अदाकारी का खूब मजाक बना रहे हैं। लेकिन हमें इस बात का पूरा यकीन है कि अनुष्का शर्मा अपनी बेहतरीन परफॉरर्मेंस से मीम्स बनाने वालों को मुंह तोड़ जवाब देने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन यशराज फिल्म के बैनर तले शरत कटारिया ने किया है।