अनुष्का शर्मा इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई है। कभी उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अनुष्का खबरों में बनी रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर एक्ट्रेस सुर्खियों में हैं। अब खबर आई है कि एक्ट्रेस बॉम्बे हाई कोर्ट तक पहुंच गई हैं। फैंस को घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है। आपको बता दें, ये पूरा मामला टैक्स से जुड़ा हुआ है।
दरअसल, अनुष्का शर्मा ने अब सेल टैक्स डिपार्टमेंट के नोटिस को चुनौती देते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। आपको बता दें, सेल टैक्स डिपार्टमेंट ने साल 2012-13 और 2013-14 के बकाया टैक्स की वसूली के लिए अनुष्का को नोटिस जारी किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का शर्मा ने पिछले महीने ही अपने टैक्स कंसल्टेंट की मदद से 2 याचिकाएं दायर की थीं।
वहीं, अब खबर आई है कि बॉम्बे हाई कोर्ट अनुष्का की याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गई है। आपको बता दें, अनुष्का शर्मा ने पेटिशन के जरिए उनके खिलाफ सेल टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई को चुनौती दी है। अनुष्का की याचिका को लेकर कोर्ट ने Defendant को नोटिस भेजा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो, अब मामले की सुनाई 6 फरवरी को होगी। हाई कोर्ट ने सेल टैक्स डिपार्टमेंट को 3 हफ्ते के अंदर याचिका पर जवाब देने के लिए कहा है और सुनवाई 6 फरवरी तक टाल दी गई है। खबरे बताती हैं कि कोर्ट ने पिछली सुनवाई में अनुष्का शर्मा को फटकार लगाई थी।
कोर्ट ने कहा था कि उन्होंने कभी टैक्स कंसल्टेंट के जरिए याचिका दायर करने के मामले को न सुना है और न ही देखा है। यहां तक कि कोर्ट ने अनुष्का के वकील से पूछा कि एक्ट्रेस खुद क्यों याचिका दायर नहीं कर सकतीं। जिसके बाद अनुष्का ने टैक्सेशन कंसल्टेंट के जरिये सेल टैक्स डिपार्टमेंट के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसमें 2012-13 और 2013-14 की बकाया राशि के भुगतान की डिमांड की गई है। एक्ट्रेस ने वकील के जरिए दायर हुई याचिकाओं को वापस ले लिया है और खुद नई याचिका दायर की है।