अनुष्का शर्मा आज 34 बर्थ-डे कर रहीं हैं सेलिब्रेट, ब्लैक लुक फोटोशूट पर फैंस ने किए इस तरह के सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुष्का शर्मा आज 34 बर्थ-डे कर रहीं हैं सेलिब्रेट, ब्लैक लुक फोटोशूट पर फैंस ने किए इस तरह के सवाल

अनुष्का शर्मा 1 मई यानि आज अपना 34 बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रही हैं। बर्थडे से एक दिन पहले

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 1 मई यानि आज अपना 34 बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रही हैं। बर्थडे से एक दिन पहले उन्होंने ब्लैक आउटफिट में अपनी स्टनिंग फोटोज़ शेयर कर फैंस को ट्रीट दी है। दिलचस्प बात ये है कि अनुष्का के बर्थडे से पहले 30 अप्रैल को उनके पति विराट कोहली,  स्टेडियम में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल रहे थे। और ऐसे में अनुष्का के इस पोस्ट पर लोगों ने उनसे कई सवाल पूछ डाले हैं।
1651384525 87629264 2638617273039198 7419109709080142176 n
आपको बता दें, अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फोटोज़ शेयर की है। इन फोटोज़ में अनुष्का ब्लैक वेलवेट के-ऑर्ड सेट पहने काउच पर पोज़ देती नज़र आ रही हैं। पिंक काउच और व्हाइट फर कुशन पर अनुष्का का ये काफी स्टाइलिश पोज़ देखते ही बन रहा है। तो वहीं उनके फैंस इस फोटो को पसंद कर रहे है और साथ ही कॉमेंट करके उनसे सवाल भी पूछ रहे है।
1651385007 123561970 867557480725737 850562183182448738 n
बता दें, कई लोगों ने अनुष्का से पूछा कि कहीं उन्होंने स्टेडियम से तो ये फोटोज़ शेयर नहीं की हैं। एक यूजर ने लिखा, “स्टेडियम में बैठे बैठे।“ दूसरे ने लिखा, “Post from ground” एक यूज़र ने मज़ेदार अंदाज में अनुष्का की चुटकी भी ली, जिसने लिखा, “इनिंग्स ब्रेक का संपूर्ण उपयोग।” इस तरह के कॉमेंट करके अनुष्का के फैंस उनकी चुटकी ले रहे हैं।
1651385051 74438328 2603083743102215 8772579322975158149 n
वहीं साथ ही कुछ यूज़र्स अनुष्का के खूबसूरत लुक की तारीफें भी कर रहे है। जहां एक यूज़र ने लिखा, “एडवांस हैप्पी बर्थडे भाभी।” यूज़र्स के कमेंट्स का ये सिलसिला आगे भी जारी रहा। इस पोस्ट पर अब तक 1 मिलियन से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। ये लाइक नंबर्स और कमेंट्स, अनुष्का के चाहने वालों की तादाद बताने के लिए काफी है।

अनुष्का के बर्थडे पर उनके भाई कर्णेश शर्मा ने भी बहन की थ्रोबैक फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है। दोनों भाई-बहन की इस पुरानी फोटो में उनकी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिं ग की झलक देखने को मिल रही है। इस फोटो को शेयर कर कर्णेश ने बहन को जन्मदिन की बधाई दी है। जिसमें उन्होनें लिखा है, “हमेशा खुश रहो।” भाई का ये प्यार भरा मैसेज अनुष्का के लिए कितना खास है, ये अंदाजा लगा सकते हैं। और अब साथ ही उनके फैंस विराट कोहली के पोस्ट का इंतजार कर रहे हैं।
1651384386 screenshot 1
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा जल्द फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नज़र आएंगी। ये फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रही झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन प्रोसित राय कर रहे हैं। और ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।