अनुष्का शर्मा ने किया अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्ज से अलग होने का ऐलान, जानिए क्या है इसकी वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुष्का शर्मा ने किया अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्ज से अलग होने का ऐलान, जानिए क्या है इसकी वजह

अनुष्का ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसका खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिये किया। अनुष्का ने एक

अनुष्का शर्मा लम्बे समय से बड़े पर्दे पर नज़र नहीं आई है लेकिन अब जल्द ही वो बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। वह आखिरी बार पर्दे पर 2018 में आई जीरो में नजर आई थीं। फैन्स उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच उनके प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्ज से कई अच्छे प्रोजेक्ट्स आए हैं जिन्हें ओटीटी पर रिलीज किया गया और दर्शकों ने उसे पसंद किया। प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत अनुष्का और उनके भाई कर्णेश शर्मा ने मिलकर की थी। लेकिन अब अनुष्का ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसका खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिये किया। 
1647688835 anushka sharma good light photos main
अब परिवार और एक्टिंग की जिम्मेदारियों के बीच अनुष्का ने एक पोस्ट लिखकर बताया कि वह प्रोडक्शन हाउस से खुद को अलग कर रही हैं और इसका जिम्मा पूरी तरह से उनके भाई संभालेंगे। अनुष्का ने लिखा, ‘जब मैंने अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ क्लीन स्लेट फिल्म्स की शुरुआत की तो हम बिल्कुल नए थे लेकिन हममें एक जुनून था। हम बिखरे हुए कॉन्टेंट से भारत में मनोरंजन का एजेंडा सेट करने की कोशिश करना चाहते थे। आज जब मैं अपनी इस यात्रा को देखती हूं तो हमें इस बात पर बहुत गर्व होता है कि हमने क्या बनाया और जिसे हम हासिल करने में कामयाब रहे। CSF ने मेरे विजन के साथ नैरेटिव बदल दिया कि कमर्शियल प्रोजेक्ट्स कैसा होना चाहिए। मुझे कर्णेश को इसका श्रेय देना होगा।’
1647688854 anushka sharma july 2020 cover shoot featured
‘एक नई मां होने के नाते, जिसने एक्टिंग को अपना प्रोफेशन चुना, मुझे अपनी जिंदगी को पूरी तरह संतुलित करना होगा जैसा पहले कभी नहीं हुआ। इसलिए मैंने ये फैसला किया है कि मेरे पास जो भी समय होगा मैं अपने पहले प्यार एक्टिंग को समय दूंगी। इसलिए मैंने CSF से हटने का फैसला किया। इस भरोसे के साथ कि सबसे सक्षम व्यक्ति कर्णेश इस विजन को आगे बढ़ाएंगे।’
1647689726 275998827 158552133273619 6667852299946342235 n
 

इसके साथ अनुष्का ने प्रोडक्शन हाउस की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं और अपना प्यार जताया। अनुष्का की आने वाली फिल्म की बात करें तो वह Chakda Xpress है, जिसमें वह क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का रोल कर रही हैं। वही अब फैंस भी अनुष्का के इस फैसले पर अपना रिएक्शन दे रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।