फिल्मों में तो कई लव स्टोरी और एक-दूसरे के लिए बने कपल को देखा गया है, मगर कुछ स्टार्स की तो रियल लाइफ भी कुछ इसी तरह की है। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज प्लेयर विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक अच्छे लाइफ पार्टनर और दोस्त होने के साथ -साथ जिम पार्टनर भी हैं। दोनों की खास बॉन्डिंग के फैंस भी कायल हैं।
साल 2017 में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शादी कर हमेशा के एक-दूसरे का हाथ थाम लिया था। कपल ने 11 दिसंबर को इटली में शादी रचाई और इसके 3 साल बाद 11 जनवरी 2021 को उन्हें एक बेटी का आशीर्वाद मिला, जिसका नाम वामिका है। पेरेंट्स बनने के बाद दोनों को कई बार रोमांटिक होते देखा जाता है। यही नहीं दोनों क्रिकेट मैदान पर भी एक-दूसरे पर प्यार लुटाते दिख जाते हैं, तो अब कपल ने एक साथ जिम करके महफिल लूट ली है।
विराट कोहली ने शेयर किया वीडियो…
मंगलवार को विराट कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर दो वीडियोज पोस्ट किये हैं, जिसमें क्रिकेटर अपनी लविंग वाइफ अनुष्का शर्मा संग एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर किंग कोहली ने इसके कैप्शन में लिखा, अपनी फेवरेट अनुष्का शर्मा के साथ अपने फेवरेट (जिम) के पास वापस आ गया। वहीं अनुष्का ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए ‘मसल’ और हार्ट की इमोजी बनाई है।
बीती 1 मई को अनुष्का शर्मा ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसको उनके पति विराट कोहली ने बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया था। कोहली ने अपनी एक्ट्रेस वाइफ अनुष्का संग दो बेहद प्यारी तस्वीरें साझा की थीं। जिसमें पहली तस्वीर में कपल साथ में पोज देते हुए नजर आ रहा है, जबकि दूसरी फोटो में वह अपने दोस्तों के दिखाई दे रहे थे।
फोटो में देखा जा सकता है ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक पैंट के साथ व्हाइट स्नीकर्स और कैप पहने विराट जहां हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे, वहीं बर्थडे गर्ल अनुष्का शर्मा ने व्हाइट कलर की खूबसूरत मिडी पहनी थी, जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही थीं।