अनुष्का की इस बात से चिढ़ते हैं विराट, आमिर के सामने किया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुष्का की इस बात से चिढ़ते हैं विराट, आमिर के सामने किया खुलासा

NULL

भारतीया क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के खेल की तो पूरी दुनिया ही दीवानी है। विराट कोहली के खेलने के अंदाज से उनके फैन्स तो दीवाने हैं ही वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट की दुनिया केदमदार खिलाड़ी भी कायल हैं उनके खेलने के अंदाज से। बॉलीवुड भी पीछे नहीं है सितारों को भी अपनी बल्लेबाजी का दीवाना बनाया हुआ है। विराट कहोली की पर्सनल लाइफ में भी लोगों पसंद है। वह जानना चाहते हैं कि उनके पसंदीदा बल्लेबाज की जिंदगी में क्या हो रहा है।

2 256

उन्हें क्या पसंद है क्या नहीं यह सब में सबको दिलचस्पी है। विराट को अक्सर देखा गया है कि वह अपनी लव लाइफ के बारे में खुलकर बात करते हैं और सोशल मीडिया पर भी तस्वीरें वायरल करते रहते हैं। आप सबको ही पता है कि विराट कहोली की गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा हैं और उनके लिए उनका प्यार किसी से भी छुपा हुआ नहीं है। वह अपना प्यार अनुष्का के लिए सबके सामने जाहिर करने से डरते नहीं हैं।

3 192

आपको बता दें कि विराट कहोली ने बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान के स्पेशल चैट शो में अनुष्का शर्मा की कई सारी बाते शेयर की हैं। विराट कोहली और आमिर खान एक साथ टीवी के एक चैट शो में नजर आएंगे। दोनों ने इस शो की शूटिंग कर ली है। आपको बता दें कि आमिर और विराट का यह चैट शो दिवाली पर ऑन एयर होगा। यह दोनों ही अपनी जिंदगी से जुड़ी कई सारी बातें अपने फैन्स के साथ शेयर करेंगे।

4 172

चैट शो में यह पूछा गया कि लंहगे में अनुष्का शर्मा और शेरवानी में विराट कोहली यह क्या हो रहा है

5 104

चैट शो में विराट कोहली ने अपने और अनुष्का शर्मा के रिश्ते पर वह खुल कर बात करते हुए नजर आएं हैं। विराट से यह पूछा गया कि अनुष्का में बुरी और अच्छी बातें क्या हैं तो विराट ने जवाब दिया कि वह बहुत ज्यादा ईमानदार और केयर करनी वाली लड़की हैं। विराट ने कहा कि मुझे उनकी यह बात बहुत पसंद है। विराट ने कहा कि मुझे उनकी सारी ही बातें पसंद है। उनमें ऐसी कोई बात नहीं है जिससे मुझे नफरत हो। हां मुझे उनमें एक बात नहीं पसंद वह हमेशा पांच-सात मिनट लेट आती हैं।

6 102

विराट ने कहा मुझे उनका ईमानदारी और केयररिंग एटीट्यूड बहुत पसंद है और मुझे अच्छा इंसान बनाने का भी क्रेडिट उन्हीं को जाता है। विराट का कहना है कि वह हमेशा उनका साथ देती हैं औैर वह दोनों एक-दूसरे को काफी अच्छे से समझते हैं। विराट ने कहा कि अनुष्का औैर मैं तीन-चार सालों से एक साथ हैं और इस दौरान मेरे अंदर जितने भी अच्छे बदलाव आएं हैं वह सारे अनुष्का लाईं हैं।

7 84

शो में विराट कोहली ने यह बात को कबूला है कि अनुष्का उनकी लिए बहुत खास हैं

8 71

इस चैट शो में विराट से पूछा गया कि आपका निक नेम चीकू कैसे है। तो इस पर विराट ने कहा कि जब वह अंडर 17 खेलते वक्त जब मैंने अपना हेयरकट करवाया था तो उस हेयरकट में मेरे कान बहुत दिखाई देतेे थे। तो उसके बाद मुझे हर कोर्ई चीकू के नाम से बोलना शुरू हो गए थे। उसके बाद मेरेे इस नाम की शुरूआत एमएस धोनी ने की थी और फिर स्टंप माइक ने अपना काम कर दिया।

9 49

आप सब ही जानते हैं कि विराट अनुष्का को प्यार से नुष्की बुलाते हैं। हम सब ही दुआ करेंगे कि चीकू और नुष्की का प्यार दिन ब दिन परवान चढ़ता जाए और यह दोनों यंग जनरेशन को उनके रिलेशनशिप से अच्छे टिप्स मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।