अनुषा दांडेकर ने बिकिनी में दिखाई अपनी कातिलाना अदाएं, तस्वीरें देख लोगों ने किए ऐसे कॉमेंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुषा दांडेकर ने बिकिनी में दिखाई अपनी कातिलाना अदाएं, तस्वीरें देख लोगों ने किए ऐसे कॉमेंट

फेमस वीजे अनुषा दांडेकर अपने लुक्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह अक्सर अपने दिलकश

फेमस वीजे, एक्ट्रेस
और सिंगर अनुषा दांडेकर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोशल
मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटो और वीडियो ज्यादा से ज्यादा
शेयर करती रहती है। अनुषा अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर लाइमलाइट में छाई रहती है। 

1657714259 290879832 1297314567464480 6918302696121546633 n

अदाकारा अपनी कातिलाना अदाओं  से अपने
चाहने वालों का ध्यान अपनी तरफ करना अच्छी तरह जानती है और यही वजह है कि उनके
सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी एक से बढ़कर एक तस्वीर देखने को मिल जाती है। एक बार
फिर अनुषा ने अपने बिकनी लुक से फैंस का अपना मुरीद कर दिया है।

1657714318 280372935 1654071808325068 7998631354737013730 n

अनुषा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक साथ पांच फोटो शेयर की
है। दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में बिकनी फोटोशूट कराया है जिसकी झलक उन्होंने
अपने फैंस के साथ साझा की हैं। इन तस्वीरों में वह काफी दिलकश लग रही है। अनुषा के
लुक की बात करें तो उन्हें पीच कलर की बिकनी पहनी हुई है जिसके ऊपर उन्होंने एक
मैचिंग जैकेट भी पहना है।

अनुषा की यह तस्वीरे इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और लोग एक्ट्रेस
की तस्वीरों पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। एक्ट्रेस इन तस्वीरों में इतनी
खूबसूरत लग रही है कि लोग उनसे अपनी नजरें तक हटा नहीं पा रहे है। वहीं यूजर्स
उनकी फोटो को देखकर
उफ्फकह रहे हैं। साथ ही हर कोई उनकी कातिल अदाओं का
दीवाना हो गया है।

1657714278 screenshot 1

1657714287 screenshot 3

1657714292 screenshot 4

1657714297 screenshot 5

1657714302 screenshot 6

बता दें कि अनुषा दांडेकर को अक्सर करण कुंद्रा की एक्स कहकर ही बुलाया जाता
है। दोनों ने लंबे समय एक-दूसरे को डेट करने के बाद ब्रेकअप कर लिया था। पिछले साल
2021 में भी ये खबर आई थी। वहीं बिग बॉस 15 में करण कुंद्रा अपना दिल तेजस्वी
प्रकाश पर हार बैठे और अब दोनों एक दूसरे साथ काफी खुश है और आए दिन उनकी शादी की
अफवाहें भी फैलती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।